करीना कपूर खान पहली बार अपने दूसरे बेटे जेह के साथ कार में हुई स्पॉट, रिपोर्टर्स को देखते ही जेह हाथ हिलाने लग गया, देखें तस्वीरें

बेटे जेह के साथ कार में स्पॉट हुईं करीना खान, पपराजी को देखते ही हाथ हिलाने लगे जेह

by NEHA RAJPUT

करीना कपूर खान पहली बार अपने दूसरे बेटे जेह के साथ कार में हुई स्पॉट, रिपोर्टर्स को देखते ही जेह हाथ हिलाने लग गया, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि रविवार के दिन करीना कपूर कैमरे में स्पॉट हुई थी। करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे का नाम जहांगीर अली खान रखा है। जहांगीर अली का निकनेम जेह है।आपको बता दें कि कार में करीना के साथ उनका बेटा जेह भी था जैसे ही जेह ने रिपोर्टर्स को देखा तो उसने तुरंत अपने छोटे-छोटे हाथ हिलाने शुरू कर दिए। रणबीर और आलिया की शादी के बाद करीना की यह पहली तस्वीर है।

Image source - Google search

करीना कपूर अपनी पूरी फैमिली के साथ रणबीर और आलिया की शादी में शामिल हुई थी। हल्दी सेरिमनी से लेकर वेडिंग नाइट तक करीना के लुक्स लोगों को अपनी आकर्षित करने वाले थे। करीना के साथ शादी में सैफ, तैमूर और जेह भी शामिल हुए थे। शादी के बाद करीना अपने डेली रूटीन में आ गई। जब वह अपनी फैमिली के साथ अपने घर वापस जा रही थी तब रिपोर्टर्स के कैमरे में कैद हो गई उनका छोटा बेटा जेह उन्हीं के साथ बैठा था।

रिपोर्टर्स के कैमरे में कैद हुए जेह की तस्वीरें

Image source - Google search

करीना को मुंबई में सपोर्ट किया गया था उनकी गोद में जहांगीर बैठा हुआ था ऐसे ही जेह रिपोर्ट दिखे उसने हाथ हिलाने शुरू कर दिए और बार-बार रिपोर्टर्स की ओर देखने लगा करीना जहांगीर को अंदर की ओर लेकर आती लेकिन जेह बार-बार कार की विंडो की ओर जाते और अपने हाथ हिलाने लगता।

फैंस को जेह क्यूट अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। यूजर ने लिखा-मुझे जेह का यह अंदाज बहुत पसंद आया। दूसरे यूजर ने लिखा-क्यूटनेस की दुकान। तीसरे यूजर ने लिखा-मुझे जेह के एक्सप्रेशन से प्यार है।

शादी की तस्वीरें शेयर की

करीना कपूर ने रणबीर और आलिया की शादी और अपनी फैमिली की फोटो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है इनमें करीना ने लिखा कि बच्चों को कैमरे पर पॉज कराना बहुत मुश्किल होता है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: