जॉन इब्राहिम ने साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों को लेकर दिया भड़कीला बयान, कहां हमेशा नंबर दो पर ही रहेंगे
बॉलीवुड एक्टर्स जॉन इब्राहिम ने साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों को लेकर, चैलेंज करने की कोशिश कहां हमेशा नंबर 2 ही रहेंगे।
by NEHA RAJPUT
जाने-माने एक्टर जॉन इब्राहिम अपनी आने वाली फिल्म अटैक की प्रमोशन को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। जॉन अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में काफी बिजी है। फिल्म बहुत जल्द बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है। फिल्म के रिलीज से पहले ही जॉन इब्राहिम ने साउथ इंडस्ट्रीज की फिल्मों को लेकर दे दिया है बड़ा बयान। जिसके चलते वह अब काफी पचता भी रहे हैं।
साउथ फिल्मों को लेकर जॉन ने दिया भड़कीला बयान,
बात यह है कि जॉन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचे थे। रिपोर्टर्स ने इब्राहिम से प्रभास की आने वाली फिल्म "सालार" में काम करने को लेकर कुछ सवाल किए थे। प्रभास की इस फिल्म की हर जगह बहुत चर्चाएं हो रही है। रिपोर्टर्स ने जॉन से पूछा कि क्या आप इस फिल्म में काम कर रहे हैं तब जॉन ने उत्तर दिया कि "मैं कभी क्षेत्रीय फिल्मों में काम नहीं करूंगा"।
जॉन ने कह दी इतनी बड़ी बात
आगे जो ने कहा कि मैं हिंदी फिल्म का हीरो हूं और हमेशा वही रहूंगा। मैं साउथ फिल्मों में सेकंड लीड रोल या अन्य किसी बॉलीवुड एक्टर की तरह वहां काम नहीं करूंगा। अपने जवाब से जॉन इब्राहिम ने यह बता दिया कि वह प्रभास की फिल्म सालार में काम नहीं कर रहे हैं।
जॉन के साथ नजर आएंगी यह एक्ट्रेस
लक्ष्यराज के निर्देशन में बनी फिल्म अटैक में लीड रोल में जॉन इब्राहिम, जैकलिन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह होंगे। फिल्म का ट्रेलर ही लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। फैंस जॉन की इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे।
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं जॉन
जॉन इब्राहिम आने वाले दिनों में काफी बिजी दिखने वाले हैं क्योंकि इनके फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है। अटैक फिल्म के बाद अब जॉन शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान में भी दिखेंगे। इसके अलावा भी वह "एक विलेन" और "तेहरान" फिल्मों में भी नजर आएंगे।image widget
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: