जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पैनोरमा म्यूजिक ने राधाकृष्ण के सच्चे प्रेम के लिए बनाया नया सॉन्ग "राधेकृष्णा", हर किसी को पसंद आ रहा...
पैनोरमा म्यूजिक ने जारी किया राधा कृष्ण के शाश्वत प्रेम का गीत “राधे कृष्णा”, गीत में झलकता है राधाकृष्ण के अटूट प्रेम का ऐहसास..
by SUMAN CHOUDHARY
दोस्तों प्यार एक सच्चा एहसास और पवित्र भावना है। यह शब्द सुनकर ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है। सच्ची प्रेम की मिसाल राधाकृष्ण का अटूट प्रेम है। दोनों के प्रेम की गाथा युगो युगो से लोगों के जहन में बसी हुई है।
जन्माष्टमी के मौके पर पैनोरमा म्यूजिक अपना नया गाना "राधे कृष्णा" लेकर आ गया है। गाना नितेश अग्रवाल ने गाया है और म्यूजिक निखिल कामथ ने दिया है। राधा कृष्ण के प्रेम से रिलेटेड गाना है जिसे सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है।
सब जानते हैं बांसुरी कृष्ण का प्रिय वाद्य यंत्र है , जब भी कृष्ण बांसुरी बजाते हैं तो लोग उनकी बांसुरी की धुन सुनने के लिए अपना काम तक छोड़ देते थे। राधा रानी तो बांसुरी की राग सुनकर नृत्य करने लगती थी।
भजन “श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी” लोगों द्वारा सबसे ज्यादा सुना जाता है। यह भजन हर किसी के मुंह से सुना जा सकता है।
लोगों के जहन में बसा हुआ यह गाना निखिल कामथ ने गाया है और कश्यप द्वारा लिखा गया है। गाने पर डांस अमृता जोशी ने किया है और कैप्चर धर्मेंद्र विश्वास ने किया है। हर कृष्ण भक्त के मुंह से यह गाना आपको कभी ना कभी सुनने को अवश्य मिला होगा।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: