जानिए! करण जौहर ने काजोल से ऐसा क्यों कहा की - अगर शाहरुख खान के बेटे आर्यन संग आपकी बेटी न्यासा भाग जाए तो...
काजोल से करण जौहर ने पूछा कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान संग अगर आप की बेटी भाग गई तो आप क्या करेंगी, तो काजोल का यह जवाब सुनकर सभी....
by SNEHA SHARMA
काजोल देवगन अपने समय की मशहूर Actor (अदाकारा) रही है। वे अपनी एक्टिंग (Acting) की वजह से अपने समय में हॉलीवुड में छाई रहती थी। 90 के दशक में उन्होंने बॉलीवुड पर राज किया है। अब काजोल भले ही स्क्रीन (पर्दे) पर दिखाई नहीं देती है। लेकिन इन्होंने अपने करियर में बहुत सी सुपरहिट फिल्में की है और अपनी खूबसूरती और अपने नटखट अंदाज की वजह से इन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया है। 25 साल पहले बनी शाहरुख खान और काजोल की फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” सुपर डुपर हिट रही थी। इस फिल्म में काजोल और शाहरुख खान की बहुत ही जबरदस्त एक्टिंग रही।
इतना समय बीत जाने के बाद भी लोगों को इस फिल्म के किरदार याद हैं और बॉलीवुड की टॉप फिल्मों में आज भी इसका नाम आता है। आर्यन खान के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार होने के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें काजोल शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को कॉफी विथ करण (Coffe With Karan) कार्यक्रम (show) में Guest (मेहमान) के तोर पर उनको बुलाया जाता है शो के दौरान सभी ने बहुत enjoy (आनंद) किया था और सब ने खूब मस्ती की थी।
लेकिन अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में करण जौहर ने काजोल से यह सवाल किया कि अगर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आपकी बेटी न्यासा को 10 साल बाद लेकर भाग जाए तो आप क्या करेंगी। तो इस बात पर काजोल का जवाब सुनकर सभी दंग रह गए यहां तक कि शाहरुख खान भी भ्रमित (Confuse) हो गए और हैरानी से उनकी तरफ देखने लगे काजोल ने करण जौहर के इस सवाल के जवाब में यह बात कही की अगर ऐसा हो गया तो “दिलवाले दुल्हा ले जाएंगे”
इस जवाब पर शाहरुख खान ने कहा कि मुझे यह जोक समझ नहीं आया। लेकिन मुझे यह डर है कि अगर काजोल मेरी रिश्तेदार बन गई, तो मैं तो सोच भी नहीं सकता शाहरुख खान की यह बात सुनकर सभी हंसने लगे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और काजोल की बेटी न्यासा देवगन बॉलीवुड के टॉप स्टार किड (Star Kid) है और आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। शाहरुख खान के बेटे को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने के बाद हिरासत में लिया गया था। इसके बाद से यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: