जानी-मानी एक्ट्रेस जिन्होंने अपनी मां की मौत के बाद सांसारिक मोह माया को छोड़कर सन्यास लेने की घोषणा कर दी...

महलों की जिंदगी छोड़ झोपड़ी में रहने लगी अभिनेत्री, मंदिर में गा रही भजन

by NEHA RAJPUT

जानी-मानी एक्ट्रेस जिन्होंने अपनी मां की मौत के बाद सांसारिक मोह माया को छोड़कर सन्यास लेने की घोषणा कर दी...

दोस्तों जानी-मानी एक्ट्रेस नूपुर अपनी मां की मौत के बाद बहुत सदमे में है। वह सांसारिक सुख को छोड़कर ईश्वरीय साधना में मन लगा लिया है नूपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भक्ति में डूबी हुई है। 

नूपुर का कहना है एक्टिंग की दुनिया में आना जितना सरल है कि वहां टिक पाना उतना आसान नहीं है। कई एक्ट्रेस ऐसी है जो विलासिता पूर्ण जीवन को छोड़ सन्यास ले चुकी है। नूपुर ने भी एक्टिंग की दुनिया को छोड़ संन्यास लेने की घोषणा कर दी है‌। नूपुर शो छोड़ चुकी है और प्रभु की भक्ति में लीन हो गई है  एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मंदिर में भगवान की भक्ति कर रही है।

image source- google search

मुंबई में हर कोई एक्टर बनने का सपना लेकर आता है कुछ के सपने पूरे हो जाते हैं और कुछ के हाथ कुछ नहीं लगता और वे वापस लौट जाते हैं। नूपुर के लिए भी टीवी इंडस्ट्री में टिकना मुश्किल था वह अपनी मेहनत से आगे बढ़ती रही। नूपुर ने 27 साल तक टीवी इंडस्ट्री में काम किया। इतने सालों बाद एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का पूरी तरह है मन बना लिया है, यह ख़बर जानकर नूपुर के फैंस शॉक में चले गए है।

नूपुर का कहना है की मैं सांसारिक मोह माया से दूर होना चाहती हूं और अपना आगे का जीवन भगवान की भक्ति में लगाना चाहती हूं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह कृष्ण भक्ति में डूबी हुई दिख रही है। वायरल वीडियो में नूपुर बाकी कृष्ण भक्तों के साथ मिलकर तालियां बजाते हुए डांस कर रही है नूपुर इन लम्हों को जी रही है।

Loading...

नूपुर ने झोपड़ी के नीचे बैठी हुई अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की इन तस्वीरों में झोपड़ी के नीचे बैठकर वह ध्यान लगाते हुए नजर आ रही है। फैंस को भरोसा नहीं हो रहा है कि यह वही एक्ट्रेस है जिन्हें हम टीवी पर देखते थे। नूपुर अलंकार घर की लक्ष्मी बेटियां, दीया और बाती हम, शक्तिमान, राजा जी, जैसे कई शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी है बता दे यह फिल्मों में भी काम कर चुकी है सोनाली केबल, सांवरिया जैसी मूवीस में काम कर चुकी है।

खबरों की मानें तो नूपुर और उनके हस्बैंड लगभग 3 साल से अलग रह रहे हैं दोनों का रिश्ता टूटने के कगार पर है। नूपुर का कहना है कि भावुक होकर मैंने यह जिंदगी नहीं चुनी है मैंने सोच समझकर ही यह कदम उठाया है। नूपुर आए दिन अपनी अध्यात्म यात्रा अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: