इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत गुरुवार के दिन सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे, लाखों रुपए के चांदी के बर्तन भेंट किए...
अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत पहुंचे सोमनाथ मंदिर, 90 लाख के चांदी के बर्तन दिए भेंट में
by NEHA RAJPUT
देश के जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी थर्सडे के दिन गुजरात के सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने 51 स्वर्ण कलश की पूजा की और चांदी के बर्तन भी मंदिर में भेंट किए।
90 लाख के चांदी के बर्तन दिए भेंट में
बता दे सोमनाथ मंदिर में अनंत अंबानी ने लगभग 90 लाख के चांदी के बर्तन भेंट किए यह चांदी के बर्तन महादेव की पूजा अर्चना में काम में लिए जाएंगे। गुजरात के प्रभास पाटन में बसा हुआ सोमनाथ मंदिर भगवान भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है इस मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है।
लोहे पुरुष सरदार पटेल ने मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया
सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण में सबसे बड़ा योगदान भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल को जाता है। मंदिर की पुनरोद्धार की आधारशिला 1950 में रखी गई। मंदिर के बारे में कहा जाता है अरब यात्री अलबरूनी ने अपनी यात्रा में इस मंदिर का विवरण लिखा जिससे प्रभावित होकर मोहम्मद गजनबी ने 1025 में सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया
गजनबी ने मंदिर के धन और वैभव को तो लुटा ही साथ में मंदिर को नष्ट भी कर दिया। कहा आ जाता है कि लगभग 5000 लोगों ने सोमनाथ मंदिर पर हमला किया और मंदिर की रक्षा करते हुए हजारों लोग मारे गए।
मुकेश अंबानी भी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे
उद्योगपति मुकेश अंबानी कुछ दिन पहले अपने पूरे परिवार के साथ श्री नाथ के मंदिर दर्शन पर के लिए पहुंचे जहां उन्होंने श्रीजी की संध्या आरती भी की बाद में पूरा परिवार बैठकजी में पहुंचा जहां गोस्वामी विशाल बावा ने मुकेश अंबानी को रजाई वह श्रीनाथ जी का प्रसाद दिया, वह धीरज धाम पहुंचे और थोड़ी देर रेस्ट भी किया।
अंबानी परिवार श्रीनाथजी में बहुत आस्था रखता है। फैमिली में किसी की एनिवर्सरी हो या नई कंपनी की शुरुआत या किसी का बर्थडे हो इन सभी अवसरों पर वे नाथद्वारा में श्रीनाथजी का आशीर्वाद जरूर लेने पहुंचते हैं।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: