इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर शुभमन गिल और एक्ट्रेस सारा अली खान दोनों मुंबई के एक रेस्टोरेंट में एक साथ दिखे, क्या दोनों कर रहे हैं एक दूसरे को डेट?....

क्रिकेटर शुभमन गिल बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान को डेट कर रहे हैं? शर्म से दिया ऐसा जवाब

by NIDHI JANGIR

इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर शुभमन गिल और एक्ट्रेस सारा अली खान दोनों मुंबई के एक रेस्टोरेंट में एक साथ दिखे, क्या दोनों कर रहे हैं एक दूसरे को डेट?....

दोस्तों बहुत दिनों पहले चर्चा आई थी कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुभ्मन गिल सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को डेट कर रहे हैं बाद में खबर है कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। अब खबर आ रही है कि क्रिकेटर शुभमन गिल बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों को डिनर डेट पर देखा गया, बाद में फ्लाइट में दोनों को एक साथ कैप्चर किया गया।

लेकिन दोनों ने अपनी ओर से इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन शुभमन गिल ने बातों ही बातों में कुछ ऐसा कह दिया है कि अफवाह सच होती दिख रही है हाल ही में क्रिकेटर शुभमन, जोड़ी प्रीति और नीति सीमोस के फेमस पंजाबी चैट शो दिल दिया गल्ला में गेस्ट बनकर पहुंचे यहां इन से बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तुरंत सारा का नाम ले दिया।

उनसे सवाल किया गया कि क्या आप सारा‌ को डेट कर रहे हैं नीति ने इस सवाल पर जोर देते हुए एक क्रिकेटर से पूछा सारा का सारा सच बोल डालो। यह देख शुभमन  हंसे और बोले सारा का सारा सच बोल दूं शायद हां, शायद नहीं। कुछ दिन पहले दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में देखा गया। आप तो जानते हैं कार्तिक आर्यन और सारा अली खान दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे, दोनों पहली बार करण जौहर के शो कॉफी विद करण के सेट पर मिले इसके बाद दोनों ने लव आजकल 2 फिल्म में एक साथ काम किया।

लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। शुभ्मन ने t20 वर्ल्ड कप से ब्रेक लेने के बाद न्यूजीलैंड के अगेंस्ट तीन मैचों में t20 और वनडे सीरीज में पार्टिसिपेट किया है जो 18 नवंबर से शुरू होने वाले हैं। सारा विकी कौशल के साथ लक्ष्मण उटेकर की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस गैसलाइट फिल्म में विक्रांत मैसी के अपोजिट नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस डायरेक्टर आनंद राय की फिल्म नखरेवाली में भी काम करती दिखेगी।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: