Indian Beautiful Ips Officer:भारत की सबसे सुंदर आईपीएस ऑफिसर जिन्होंने बॉलीवुड की हीरोइनों को भी छोड़ दिया है पीछे सुंदरता के मामले में

आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी आईपीएस ऑफिसर दिखाने वाले हैं जिन्होंने बॉलीवुड की हीरोइनों को भी सुंदरता के मामले में पीछे छोड़ दिया है

by PARVEEN NEHRA

Indian Beautiful Ips Officer:भारत की सबसे सुंदर आईपीएस ऑफिसर जिन्होंने बॉलीवुड की हीरोइनों को भी छोड़ दिया है पीछे सुंदरता के मामले में

देश मे कई आईएएस और आईपीएस ऑफिसर हैं जो अपने काम के साथ खूबसूरती के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर हैं जिन्हें देखकर एक्ट्रेस और मॉडल भी कम दिखने लग जाती है इन्होंने किसी ब्यूटी मॉडलिंग कंपटीशन में हिस्सा लेने की बजाय देश की सेवा करने का फैसला लिया है आज हम आपको ऐसी ही कुछ आईपीएस आईएस ऑफिसर के बारे में बताने वाले हैं |

Image Credit - Google

आईएस अपाला मिश्रा झारखंड के धनबाद की रहने वाली हैं जिन्होंने 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में नौवां स्थान प्राप्त किया था इस समय से यह गाजियाबाद में रह रही है इनके पिता रिटायर्ड ऑफिसर हैं और मां कल्पना मिश्रा दिल्ली में विश्वविद्यालय की प्रोफेसर हैं इसके अलावा उनके भाई भी आर्मी रिटायर्ड ऑफिसर हैं 

Image Credit - Google

आईएएस टीना डाबी ओरिया डबिंग यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी किसी ने किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती है टीना डाबी के साथ उनकी बहन, आईएएस अधिकारी रिया डाबी भी कुछ कम नहीं है दोनों बहने आईएस ऑफिसर हैं टीना डाबी साल 2016 बैच की आईएएस टॉपर बनी रही है जबकि छोटी बहन रिया डाबी ने साल 2021 में यूपीएससी रैंक किया था या कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 15 अंक की टीना डाबी जैसलमेर की 65 वी कलेक्टर है 

Image Credit - Google

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख 2018 में यूपीएससी करेक करके आईएएस ऑफिसर बनी थी, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उनकी पांच वी रेंक थी, सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म 28 मार्च 1996 को मध्यप्रदेश के भोपाल में हुआ था, उन्हें भोपाल के लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की है इनके पिता इंजीनियरिंग और माता सुनीता देशमुख टीचर हैं |

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: