हिना ने कहा देखनी पड़ेगी 'द कश्मीर फाइल्स' कि इस पर इतना विवाद क्यों हो रहा है

'द कश्मीर फाइल्स' बिना देखे जज किया हिना खान ने, कहां इतना विवाद क्यों हो रहा है इस पर...

by NEHA RAJPUT

हिना ने कहा देखनी पड़ेगी 'द कश्मीर फाइल्स' कि इस पर इतना विवाद क्यों हो रहा है

दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि कश्मीर फाइल्स मूवी पिछले हफ्ते ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और यह भी कहा जा रहा है कि यह मूवी सुपर हिट फिल्मों में से एक होगी. इस मूवी को लेकर लोग अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं कुछ को यह मूवी बहुत पसंद कर रहे है तो कुछ लोग इसे नापसंद भी कर रहे हैं. स्वरा भास्कर और गौहर खान दोनों ही इस मूवी के विरोध में खड़ी हुई है. इसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग भी सहनी पड़ी. अब इस मूवी पर हिना खान भी अपनी राय दे रही है जिसे सुनकर लोग काभी चकित रह गए.

Image source - Google search engine

हिना खान ने अपने दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि आखिरकार द कश्मीर फाइल्स मूवी को लेकर इतना मुद्दा बड़ा क्यों खड़ा हुआ है. हिना का कहना है कि इस मूवी पर अभी बोलने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं है, क्योंकि यह फिल्म अभी तक मैंने नहीं देखी है और मेरा इस मूवी को फिल्म थिएटर में जाकर देखने का अभी कोई प्लान नहीं है लेकिन यह मूवी जब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी तब मैं इसे जरूर देखूंगी.

हिना ने कहा कि मेरे भाई ने यह मूवी देख ली है. हिना ने आगे बताया कि उनका भाई कल ही द कश्मीर फाइल्स मूवी देखने गया था उसने मुझसे कहा कि फिल्म के इंटरवल के दौरान किसी विरोधी पार्टी ने थिएटर के सामने विरोधीपरक झंडे लगा दिए थे, साथ ही उसने मुझे बताया कि कुछ लोग फिल्म देखने के बाद बहुत इमोशनल भी हुए थे यानी कि उन्हें यह मूवी इमोशनली टच हुई. आगे हिना ने कहा कि इस मूवी का इतना विरोध क्यों हो रहा है इसके लिए खुद मुझे यह मूवी देखनी पड़ेगी ?

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: