हाफ लुक में उर्फी के डांस वीडियो को देख फैंस बोले…! 'इसे भी उतार दो'..

हाफ ड्रेस में डांस करते नजर आई ऊर्फी जावेद, यूजर्स ने कहा किसी कार्टून से कम नहीं लगती।

by NEHA RAJPUT

हाफ लुक में उर्फी के डांस वीडियो को देख फैंस बोले…! 'इसे भी उतार दो'..

उर्फी जावेद की बात की जाए तो उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत टीवी शो से की। वैसे आए दिन उर्फी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है। उर्फी जावेद हमेशा से ही विवादास्पद रहीं है। हाल ही में स्पॉटिंग के दौरान उर्फी जावेद लाल कटआउट फुल गले की पोशाक में नजर आई। जिस पर फैंस ने उन्हें काफी ट्रोल किया। उर्फी जावेद कभी अपनी सेल्फीज को लेकर तो कभी पोशाक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। उर्फी अपने फैशन को लेकर बहुत बार लोगों के द्वारा ट्रोल हो चुकी है

Image source - Google search

जैसे-जैसे वक्त बीतता गया वैसे- वैसे उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ बनाती चली गई और मीडिया की दुनिया में राज करने लगी। उर्फी अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक में अपनी सेल्फीज और वीडियो को शेयर कर अपने फैंस को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। जैसा कि हम सब जानते हैं उर्फी के चाहने वालों की इस दुनिया में कोई कमी नहीं है। वैसे ही उन्हें ट्रोल करने वाले भी बहुत मिल जाएंगे।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें हाल ही में उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की जो देखते ही देखते काफी अधिक वायरल हो गई। इस वीडियो में उर्फी जावेद हरे कलर की चित्रित बोल्ड बि'कनी में दिखाई दी। प्रिंटेड बि'कनी पहने ग्लैमरस लुक में उर्फी ने डांस के मूवमेंट से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। अपनी ड्रेस को और अधिक खास बनाने के लिए इसके साथ मिलती हुई श्रग को पहन कर अपने आपको और अधिक स्टाइलिश लुक दिया।

Image source - Google search

उर्फी इस खूबसूरत ड्रेस लुक में बहुत ही ग्लैमरस और हॉट लग रही थी। परंतु इंटरनेट यूजर्स का क्या हमेशा की तरह कलाकारों को ट्रोल करने से बाज नहीं आते हैं। एक यूजर्स ने तो यह लिख डाला कि 'यह किसी कार्टून से कम नहीं लगती' दूसरे ने तो हद कर दी यह कहते बिल्कुल भी नहीं हिचकीचाया की 'इसे भी उतार दो'।

 

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: