गुरमीत और देबिना बनर्जी बहुत जल्द दोबारा पैरंट्स बनने वाले हैं, देबीना का जिम से वर्कआउट वीडियो वायरल, बेबी बंप नजर आया...

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी बहुत जल्द‌ दुबारा पेरेंट्स बनने वाले हैं, देबिना बनर्जी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप...

by NEHA RAJPUT

गुरमीत और देबिना बनर्जी बहुत जल्द दोबारा पैरंट्स बनने वाले हैं, देबीना का जिम से वर्कआउट वीडियो वायरल, बेबी बंप नजर आया...

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी बहुत जल्द‌ दुबारा पेरेंट्स बनने वाले हैं इससे पहले देबीना ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम लियाना रखा। देबीना की प्रेगनेंसी में कुछ कॉम्प्लिकेशंस हो गई है उन्होंने अपने बच्चे के लिए आईपीएस का सहारा लिया। बता दे 11 साल बाद देबीना मां बनी।

बेटी लियाना के जन्म के 3 महीने बाद ही अब देबीना ने दूसरी बार प्रेग्नेंट हो गई है और जल्द ही दोबारा मां बनने वाली हैं। 3 महीने की प्रेग्नेंट देबीना अब दूसरे बच्चे के वेलकम की तैयारी कर रहीं है। देबीना अपनी हेल्थ का ध्यान रख रही है और डेली वर्कआउट कर रही है।

हाल ही में देबीना का एक वर्कआउट वीडियो सामने आया है। वीडियो मे इन्होंने ब्लैक कलर की ब्रालेट और ब्लैक कलर की स्पोर्ट्स पेंट पहन रखी है। देबीना अपनी हेल्थ का ध्यान रखते हुए रोज जिम जाती है और वर्कआउट करती है वीडियो में यह डंबल उठाते दिख रही है और खुद ही एक्सरसाइज कर रही है। इनका बेबी बंप भी साफ दिख रहा है।

वीडियो शेयर कर देबीना ने कैप्शन में लिखा -मैं अपने ट्रेनर @mindbodydesign_newyou की हेल्प से एक्सरसाइज कर रही हूं, एक झलक,इन दिनों स्वस्थ शरीर.. शांत दिमाग और फैमिली के साथ हूं। मैं और मेरा बच्चा दोनों हेल्दी है। मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हूं। देबीना का यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:-https://viral24.in/category/bollywood/tiktok-star-anjali-aroda-ka-airport-luk-hua-viral-tasviren-dekh-har-koi-diwana-hua

Loading...

वीडियो देख लोग देबीना की तारीफ कर रहे हैं उन्हें सुपर मॉम का टाइटल दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-इस बार बेबी बॉय आने वाला है जबकि कुछ लोग रुबीना की इस दूसरी प्रेगनेंसी के चलते उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: