गुंजन सक्सेना फिल्म में 12 साल की रीवा ने निभाया जाह्नवी कपूर के बचपन का रोल, 2 साल के अंदर हो गई है बेहद बोल्ड...

गुंजन सक्सेना का इस फिल्म में अभिनय देख हर कोई दंग रह गया, रीवा फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ले रही हारमोंस के इंजेक्शन...

by SUMAN CHOUDHARY

गुंजन सक्सेना फिल्म में 12 साल की रीवा ने निभाया जाह्नवी कपूर के बचपन का रोल, 2 साल के अंदर हो गई है बेहद बोल्ड...

दोस्तों रीवा अरोड़ा अपनी फोटोस के चलते सुर्खियों में बनी हुई है। करीब 2 साल पहले इन्होंने गुंजन सक्सेना फिल्म में जाह्नवी कपूर के बचपन का रोल निभाया था। इनकी फैन फॉलोइंग मिलियंस में है।

Image Source: Google search

रीवा ने गुंजन सक्सेना मूवी में जाह्नवी कपूर के बचपन का रोल निभाया था। इनकी एक्टिंग ने सबको चौंका दिया था। रीवा उरी फिल्म में मोहित रैना की बेटी का रोल भी निभा चुकी हैं मॉम फिल्म में भी काम कर चुकी है। इनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। इनकी फोटोस और वीडियोस सोशल मीडिया पर बहुत जल्दी वायरल हो जाती हैं। रीवा की उम्र लगभग 12 साल है लेकिन यह दिखने में बहुत खूबसूरत है।

Image Source: Google search

यह भी पढ़ें- अपनी सादगी के लिए जाने जाने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का दिखा बोल्ड अवतार, इतनी टाइट ड्रेस पहनी की यूजर बोले आखिर सांस कैसे ले रही हो

फिल्मों में काम दिलाने के लिए मां ने दिलवाए इंजेक्शन
करण कुंद्रा के साथ एक वीडियो वायरल होने के बाद रीवा चर्चा में बनी हुई है। लोग इनका इंस्टा खोलकर इनकी तस्वीरें खोजने में लगे हैं। यूजर्स कमैंट्स कर अपनी राय दे रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं रीवा की मां इनकी फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हारमोंस के इंजेक्शन दे रही है। रीवा 2 साल पहले बच्ची जैसी दिखती थी और आज यह इतनी बोल्ड कैसे हो गई।

Loading...

बता दे रीवा के इंस्टा पर लगभग 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं । इनके फॉलोअर्स बड़े-बड़े एक्टर्स से भी कहीं ज्यादा है। बता दे ही रीवा के इंस्टा को इनकी मां हैंडल करती है। रीवा दिखने में लगभग जाह्नवी कपूर जैसी है कुछ लोग तो इन्हें आयशा टाकिया की कॉपी भी कहते हैं।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: