ग्रेट खली की पत्नी हरमंदिर कौर ने कदम कदम पर दिया है खली का साथ

भारत की तरफ से wwe में जाकर विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले द ग्रेट खली रेसलिंग की दुनिया से दूर हो चुके हैं।

by ANKIT JANGIR

ग्रेट खली की पत्नी हरमंदिर कौर ने कदम कदम पर दिया है खली का साथ

भारत की तरफ से wwe  में जाकर विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले द ग्रेट खली रेसलिंग की दुनिया से दूर हो चुके हैं। यह खिलाड़ी अब अपने घर पर ही समय बिताते हुए नजर आते हैं और अपनी जीविका चलाने के लिए  ग्रेट खली कई विज्ञापनों में नजर आते हैं। खली ने अपने जीवन में 500 से भी अधिक रेसलिंग मुकाबले खेले हैं और एक समय में अपनी कद काठी और ताकत की वजह से वह दुनिया के मजबूत पहलवानों में से एक बन गए थे। अभी इन दिनों अपनी निजी संबंधों की वजह से खूब चर्चा में है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे खली की तस्वीर को देखते ही लोगों की नजर उन की खूबसूरत पत्नी के ऊपर जा टिकी। जिनकी सादगी देखकर लोग दीवाने हुए जा रहे हैं। 

Source by Google

दलीप सिंह राणा को खली के नाम से भी दुनियाभर में जाना जाता है। इन दिनों में अपने खूबसूरत पत्नी की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। बता दें कि हरमंदीर कौर के साथ द ग्रेट खली ने 2002 में शादी की थी और पिछले 21 सालों से खली का साथ बहुत खूबसूरत तरीके से निभाती हुई नजर आ रही हैं। हरमंदिर कौर इतनी खूबसूरत है कि अगर मेकअप करके वह सामने आ जाए तब किसी की नजर उन के ऊपर से नहीं हटेगी। वह खली का साथ हर कदम कदम पर देती रही है। जिसकी वजह से खली खुद अपनी पत्नी की तारीफ करते हैं। 

Source by Google


भारत के सबसे बड़े रेसलर खली इन दिनों अपनी निजी जिंदगी की खूब चर्चा में है। दरअसल खेली अपनी पत्नी र की वजह से खूब सुर्खियों में हैं। आपको बताते हैं खली खुद से कभी भी गाड़ी नहीं चला सकते हैं और इसी वजह से उनकी उनकी पत्नी खुद गाड़ी चला कर अपने पति को इधर-उधर घुमाने ले जाती हैै और खुद खली कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि आज मैं जिस मुकाम पर हु उस मुकाम पर उन्हें पहुंचाने में मेरी पत्नी ने बहुत साथ दिया है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: