गौरी खान के घर मन्नत की नई नेम प्लेट के साथ फोटो वायरल, ट्रोलिंग का शिकार हुई गौरी खान, जाने घर मन्नत की खासियत...
मन्नत की न्यू नेम प्लेट के साथ Gauri Khan को फोटो क्लिक करवाना पड़ा भारी, ट्रोल्स ने लगाई क्लास
by NEHA RAJPUT
दोस्तों किंग खान की पत्नी गौरी खान की एक फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है फोटो में गौरी खान घर मन्नत की नई नेम प्लेट के साथ दिख रही है।
दोस्तों किंग खान और इनकी वाइफ गौरी खान लग्जरी लाइफ जीते हैं दोनों ही अपने काम में बहुत बिजी रहते हैं। किंग खान जितने फेमस है उनका घर भी उतनी ही चर्चाओं में रहता है। घर मन्नत में सारे ऐशो आराम की चीजें उपलब्ध है। बता दे शाहरुख खान का घर मन्नत लगभग 200 करोड़ रुपए का है। इससे पहले हमने आपको खबर दी थी कि किंग खान ने अपने घर की नेम प्लेट बदल ली है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी अब गौरी खान की एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है।
घर मन्नत के बाहर गौरी खान ने दिए पोस
गौरी खान ने अपनी एक फोटो इंस्टा पर शेयर की जिसमें वह घर मन्नतकी नेम प्लेट के साथ दिख रही हैं। फोटो शेयर कर गौरी ने कैप्शन में लिखा-अपने घर का मेन गेट अपनी फैमिलीऔर फ्रेंड्स का एंट्री प्वाइंट होता है। नेम प्लेट पॉजिटिव एनर्जी को क्रिएट करता है। नेम प्लेट के लिए क्रिस्टल के साथ यूनिक तरह का मटेरियल यूज़ किया गया है यह पॉजिटिव एनर्जी है। अब गौरी खान की है तस्वीर लगातार वायरल हो रही है दर्शक लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दे कुछ को गौरी का यह अंदाज पसंद आया तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
घर मन्नत के बारे में जानिए
Loading...
बतादे किंग खान का घर मन्नत 6 मंजिला है इसमें लाइब्रेरी, बैडरूम, प्ले एरिया, प्राइवेट बार, लिविंग रूम, स्विमिंग पूल आदि सभी चीजें उपलब्ध है। अप्रैल में किंग खान ने अपने घर की नेम प्लेट बदल वाली जिसे खुद वाइफ गौरी खान ने डिजाइन किया था। किंग खान की बात करें तो यह जल्द ही पठान मूवी में नजर आने वाली हैं जिसमें इनके ऑपोजिट दीपिका पादुकोण दिखने वाली हैं।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: