गरीबों के मसीहा अभिनेता सोनू सूद की पत्नी भी है फिल्म निर्माता, जानें कितनी है इनकम...
आयकर विभाग के बड़े सर्वे को लेकर चर्चा में अभिनेता सोनू सूद की पत्नी भी है फिल्म निर्माता, दे चुकी है कई हिट प्रोजेक्ट...
by SNEHA SHARMA
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और गरीबों के मसीहा सोनू सूद की कुल 6 संपत्तियों को लेकर आयकर विभाग के सर्वे की बड़ी कार्यवाही की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार खाता बुक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद आईटी की टीमों के द्वारा अभिनेता सोनू सूद और उनकी कंपनियों की जांच पड़ताल की गई। आपको बता दें सोनू सूद की उम्र 48 वर्ष है और 48 वर्ष की उम्र में वे एक अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म निर्माता है। परंतु इस बीच बहुत से लोग यह बात नहीं जानते हैं कि उनकी पत्नी सोनाली सुद भी एक सक्सेस फिल्म प्रोड्यूसर भी है। रिपोर्ट सामने आने के बाद कई लोग अभिनेता सोनू सूद की नेट इनकम के बारे में भी जानना चाहते हैं।
जाने सोनू सूद की प्रॉपर्टी डिटेल
जैसा कि हम सब जानते हैं सोनू सूद इस महामारी के दौर में गरीबों के लिए एक मसीहा बनकर सामने आए। इसी बीच ऐसी खबरें भी सामने आ रही थी। कि सोनू सूद ने अपनी प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा गिरवी रखकर लोगों की सहायता करने का फैसला किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री में अपने 21 साल पूरे कर चुके हैं और इसी बीच उनकी नेट इनकम लगभग 17 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय पैसा 130.339 करोड़ रुपए है।
पत्नी सोनाली सूद भी है सफल फिल्म निर्माता
वर्तमान में ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो शायद सोनू सूद के बारे में न जानता हो। परंतु बहुत से लोग सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद के बारे में नहीं जानते हैं। उनकी पत्नी के पास एमबीए की डिग्री है और बतौर फिल्म निर्माता भी है। सोनाली सूद कई सफल प्रोजेक्ट कर चुकी हैं और सोनू सूद अपने जीवन में कई सफल फिल्में दे चुके हैं। सोनू सूद का स्वयं का एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम 'शक्ति सागर प्रोडक्शन' है। जो कि सोनू सूद के पिता के नाम पर है। सोनू सूद और सोनाली सूद के दो बेटे हैं जिनका नाम इशांत और अयान है। अक्सर अपने बेटों के साथ सोनू सूद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है उनके बेटे भी सोनू सूद की तरह अपने वर्क आउट को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: