फाल्गुनी पाठक के गाने का रीमिक्स बनाने पर नेहा कक्कड़ को फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ रही है, फैंस कर रहे लगातार ट्रोल....
अपने गाने का रिमेक बनाने पर नेहा कक्कड़ पर फूटा फाल्गुनी का गुस्सा, कहा -'काश मैं उन पर केस कर सकती!'
by SUMAN CHOUDHARY
फाल्गुनी पाठक ने जाने-माने सिंगर नेहा कक्कड़ के नए गाने को लेकर अपनी राय दी। फाल्गुनी पाठक का गाना "मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स गाना कुछ ही दिन पहले रिलीज किया गया। नेहा कक्कड़ ने 'ओ सजना' गाना गाया। गाने के रिलीज होने के कुछ समय बाद ही नेहा कक्कड़ को ट्रोल किया जाने लगा।
नेहा का यह गाना फैंस को पसंद नहीं आया। फैंस सोशल मीडिया पर फाल्गुनी पाठक को पोस्ट और स्टोरीज अपलोड कर रहे हैं। फाल्गुनी पाठक ने इसे लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने यह पोस्ट अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर कीए।
फाल्गुनी पाठक के गाने को खराब करने के लिए फैंस नेहा पर केस करने के लिए कह रहे हैं। बता दे डांडिया क्वीन ने उन स्टोरीज को भी अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
डांडिया क्वीन ने इंटरव्यू के दौरान अपने मन की बात बताते हुए कहा कि मेरे गाने का रीमेक बनाने से पहले नेहा कक्कड़ या म्यूजिक कंपनी t-series ने मुझसे एक बार भी नहीं पूछा। फाल्गुनी को फैंस का प्यार देखकर मुझे भरोसा नहीं हुआ और उन्होंने सभी की फिलिंग्स को शेयर करना सही लगा। फाल्गुनी ने कहा मुझे मेरे हर एक गाने के लिए दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला इसलिए उन्हें उनकी पोस्ट और स्टोरी शेयर करना सही लगा।
रिपोर्टर ने पूछा क्या वे कोई लीगल एक्शन लेना चाहती है ?इस पर फाल्गुनी ने जवाब देते हुए कहा- गाने के राइट्स मेरे पास नहीं है इसलिए मैं कुछ नहीं कर सकती।
फाल्गुनी ने कहा कि उनकी पोस्ट को देखने के बाद भी नेहा और म्यूजिक कंपनी के किसी भी मेंबर ने मुझसे कांटेक्ट नहीं किया। फाल्गुनी ने अब तक गाने का रिमेक तक नहीं देखा। फाल्गुनी ने कहा शायद ओरिजिनल गाने में जितनी सरलता थी और नए गाने में वह फैंस को नहीं देखी इसलिए फैंस को गाना पसंद नहीं आया।
डांडिया क्वीन 1999 में मैंने पायल है छनकाई गाना गाया। आज भी यह गाना लोगों के जहन में बसा हुआ है।
पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ का गाना 'ओ सजना' 23 सितंबर को रिलीज हुआ था। गाने में धनश्री वर्मा और प्रियंक शर्मा है। नेहा कक्कड़ को इस रीमेक गाने को लेकर सवाल किया गया तो नेहा ने कहा मुझे यह गाना गा कर बहुत अच्छा लगा।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: