एक टिकटॉकर ने गेहूं के दानों से बनाई ड्रेस, यूजर बोले- मिल गया ऊर्फी जावेद का भाई...
सोशल मीडिया पर टिकटॉकर थरुन का वीडियो तेजी से फेल हो रहा है थरुन ने बनाई गेंहू के दानों से ड्रेस....
by NIDHI JANGIR
दोस्तों हाल ही में सोशल मीडिया पर टिकटॉकर थरुन का वीडियो तेजी से फेल हो रहा है। थरुन ने गेहूं के दानों से कुछ नई क्रिएटिविटी की है जिसे देख फैंस तो फैंस यूजर्स भी हैरान हो गए हैं।
दोस्तों लोग बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं रहन-सहन पहनावा भी बदलता जा रहा है फैशन की दुनिया बहुत आगे निकल चुकी है। बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस, मॉडल्स के फैशन सेंस में बहुत बदलाव आ चुका है। ऊर्फी जावेद को तो आप जानते ही हैं जो आए दिन अपने लुक्स के चलते सुर्खियों में बनी रहती है एक्ट्रेस हॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं लगती ऐसा 1 दिन भी नहीं जब एक्ट्रेस सुर्खियों में ना बनी हो अजीबोगरीब ड्रेस पहनकर सड़कों पर निकल जाती है।
हाल ही में टिकटॉकर थरुन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बहुत अतरंगी ड्रेस बनाई है उनकी है क्रिएटिविटी बहुत अजीब है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं एक इंसान ने गेहूं के दानों से बनी ड्रेस पहन रखी है इन दानों को प्लास्टिक पर चिपकाया गया है। इनकी यह क्रिएटिविटी सबको चौका आ रही है।
Loading...
Loading...
टिकटॉकर थरुन की क्रिएटिविटी थमने का नाम नहीं ले रही इनके सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो है जिनमें उन्होंने अजीबोगरीब ड्रेस पहने देखा जा सकता है एक ड्रेस जो उन्होंने लाल मिर्च से बनाई इसके अलावा इन्होंने बर्तन से भी एक ड्रेस बनाई थी। शायद टिकटॉकर थरुन सबको यह बताना चाहते हैं कि घर में रखी बेकार चीजें भी उपयोग में आ सकती हैं।
इनकी इस गेहूं वाली ड्रेस पर 16 मिलियन भारतीय रुपयों में एक करोड़ 16 लाख जबकि लाल मिर्च की ड्रेस पर 27 मिलियन यानी दो करोड़ 70 लाख से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं। थरुन का कंपैरिजन एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद से किया जा रहा है और लोग इन्हें उर्फी जावेद से बैटर बता रहे हैं। हर कोई इनके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ कर रहा है।
Loading...
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: