एक साधारण परिवार से थे गोविंदा, कभी भाड़े के रूम में रहते थेे। आज अरबों के मालिक है।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा 55 साल के हो गए हैं। इनका जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में हुआ था

by ANKIT JANGIR

एक साधारण परिवार से थे गोविंदा, कभी भाड़े के रूम में रहते थेे। आज अरबों के मालिक है।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा 55 साल के हो गए हैं। इनका जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में हुआ था। गोविंदा ने पर्दे पर लोगों को खूब हंसाया है और रुलाया भी है। लेकिन गोविंदा की रियल लाइफ के बारे में कई बातें ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि टीना गोविंदा की बड़ी बेटी है। लेकिन बहुत कम ही लोग यह जानते हैं कि उनकी बड़ी बेटी की 4 महीने की उम्र में ही मौ'त हो गई थी। 

Source by google


गोविंदा ने 1987 में सुनीता से शादी की, पहली बेटी की मौ'त के बाद उनको दो बच्चे और हुए। बेटी नर्मदा, जिन्होंने फिल्मों में आने के लिए अपना नाम टीना रख लिया और उनकी पहली फिल्म 'सेकंड हैंड हसबैंड' कब आई और कब चली गई पता ही नहीं चला। गोविंदा के बेटे का नाम यशवर्धन है। बताया जा रहा है कि यशवर्धन भी जल्दी फिल्मों में एंट्री ले सकते हैं। 

Source by google


लेकिन अब गोविंदा फिल्मों में कम नजर आते हैं। इसके बाद भी उनकी सालाना कमाई करोड़ों रुपए हैं। गोविंदा कई ब्रांड्स के ब्रांड एम्बेसीडोर भी हैं। जिनके जरिए गोविंदा अच्छी खासी रकम कमा लेते हैं। इसके अलावा गोविंदा की रियल स्टेट से भी कमाई होती है। हमारी रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा हर साल 16 करोड रुपए कमाते हैं। हमारी रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा के पास तीन आलीशान बंगले जिनकी कीमत करोड़ों में है। गोविंदा अपने परिवार के साथ मुंबई के पाॅश इलाके जुहू में रहते हैं और गोविंदा का एक बंगला मड आइलैंड पर भी है। 

Source by google


भले ही गोविंदा फिल्म नहीं बनाते लेकिन आज भी उनके फैंस के दिलों में उनके प्रति उतना ही प्यार है। आज भी गोविंदा जहां पर भी जाते हैं उन्हें चाहने वालों की वहां पर भीड़ लग जाती है। गोविंदा की इतनी बड़ी सफलता के पीछे उनकी मेहनत है। गोविंदा अपने जीवन में बहुत नीचे से आज इतने ऊपर आए हैं। एक वक्त था जब गोविंदा को भाड़े के रूम में रहने के लिए पैसे नहीं थे। लेकिन आज गोविंदा के पास करोड़ो रुपए हैं और धन दौलत की कोई कमी नहीं है। 

Source by google

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: