दिवाली के मौके पर उर्फी जावेद दिखी ट्रेडिशनल सूट में, लोगों को तस्वीरें देख यकीन नहीं हो रहा, कहा कपड़े किसने दान किए...

दिवाली पर पूरे कपड़ों में नजर आई उर्फी जावेद, लोगों ने कहा- किसने डोनेट किया, Video वायरल…

by NIDHI JANGIR

दिवाली के मौके पर उर्फी जावेद दिखी ट्रेडिशनल सूट में, लोगों को तस्वीरें देख यकीन नहीं हो रहा, कहा कपड़े किसने दान किए...

दोस्तों, फैशन की मल्लिका के नाम से जानी जाती है ऊर्फी जावेद। अपने हर एक रुप से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। दिवाली के अवसर पर उर्फी जावेद का फुल ड्रेस में लुक देख उनके फैंस हैरान रह गए। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है वीडियो मे एक्ट्रेस मैरून कलर के अनारकली सूट में दिख रही हैं।

image source - google search

ऊर्फी जावेद ने कानों में बड़े-बड़े गोल्डन कलर के इयररिंग्स पहने हुए हैं अपने बाल बांध रखे हैं। इस लुक में ऊर्फी जावेद बहुत सुंदर दिख रही है । लोग उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। जबकि कुछ इनको फुल ड्रेस में देखकर हैरान है।

Loading...

इनके इस लुक पर यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा-दिवाली पर किसने अपने कपड़े दान किए। दूसरे ने लिखा-आप क्या चाहते हो एक ही दिल है हमारा। तीसरे ने उर्फी को फुल ड्रेस पहनने की चला दी। चौथे ने लिखा-विंटर सीजन आ गया है ऐसे कपड़े पहन होगी तो बीमार हो जाओगी अपना ध्यान रखो।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: