दिव्यांग पिता की बेटी बनी सब इंपेक्टर, 9 साल की कड़ी मेहनत से पाई सफलता।

भारत का युवा अच्छी तरह से शिक्षित होगा तभी भारत में एक नया रूप देखने को मिलेगा।

by ANKIT JANGIR

दिव्यांग पिता की बेटी बनी सब इंपेक्टर, 9 साल की कड़ी मेहनत से पाई सफलता।

Source by Google


भारत का युवा अच्छी तरह से शिक्षित होगा तभी भारत में एक नया रूप देखने को मिलेगा। गरीब और बेसहारा लोगों के लिए शिक्षा प्राप्त करना बहुत बड़ी चुनौती बन चुकी है। लेकिन देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो हर परिस्थिति में अपनी सोच के साथ आगे बढ़ते ही रहते हैं और साथ में लोगों को भी प्रेरित करते है। भारत के कुछ परिवारों में आर्थिक परेशानियां होती है और कुछ परिवारों में मानसिक रूप से परेशानियां होती है। कुछ लोग अपनी परिस्थितियों का असर खुद पर नहीं पड़ने देते है। 

Source by Google

राजस्थान के बाड़मेर जिले के मंगले की बेरी की बेटी लक्ष्मी गढ़वाल सब इंस्पेक्टर बनी। बता दें कि लक्ष्मी गढ़वाल अपने समाज और अपने गांव की पहली ऐसी महिला है जो सब इंस्पेक्टर बनी है। 

Source by Google

उन्होंने बचपन से ही अपने जीवन में बहुत से संघर्षों का सामना किया है। लगातार संघर्षों का सामना करते करते आज वह इस मुकाम पर हैं कि लोग उन्हें सम्मान दे रहे हैं। बचपन से ही अपने जीवन में ढेरों चुनौतियों को देखा है और चुनौतियों के सामने कभी घुटने नहीं टेके बल्कि आगे ही बढ़ते रहें। 

Source by Google

राजस्थान की लक्ष्मी गढ़वाल सब इंस्पेक्टर बन कर अपने जिले ,गांव व समाज सभी का नाम रोशन कर रही है। लक्ष्मी के पिता राय चंद्र गढ़वाल एक नेत्रहीन व्यक्ति हैं और उनकी माता एक ग्रहणी है। जिसके कारण उन्हें बचपन से ही आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ा। लक्ष्मी का कहना है कि जब से उन्होंने होश संभाला है तब से ही अपने परिवार की आर्थिक रुप में मदद कर रही है। लक्ष्मी के दो भाई लक्ष्मी से बड़े हैं। लक्ष्मी के भाइयों का कहना है कि उनके परिवार में काफी दिक्कत परेशानी थी। इसलिए उन्होंने खुद परिवार संभाल कर अपनी बहन को आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया जिससे आज वह इस मुकाम पर है। 

Source by Google

लक्ष्मी ने कक्षा 12वीं में पास होने के बाद 2011 में राजस्थान पुलिस की परीक्षा दी जिसे पास करके उन्होंने 9 वर्ष तक लगातार पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्य किया। कॉलेज की शिक्षा के साथ ही कंपटीशन की तैयारी की। जब वह कॉन्स्टेबल के पद के लिए सिलेक्ट हुई तो उन्होंने सोचा उच्च शिक्षा प्राप्त कर कॉन्स्टेबल से बड़े पद के लिए तैयारी करने की। 

Source by Google

उन्होंने ट्रेनिंग के बाद प्राइवेट कॉलेज से ba और ma की पढ़ाई की और साथ ही साथ अपने सेक्टर के लिए भी तैयारी करती रही। उनका सब इंपेक्टर बनना बचपन से ही सपना था। इसलिए वह लगातार अपने सपने के पीछे भागती रही। 9 वर्ष की कड़ी मेहनत करने के बाद उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया।

Source by Google

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: