डिस्को मैन बप्पी दा के गुजर जाने के बाद कौन बनेगा उनकी गोल्डन ज्वेलरी का मालिक

कौन होगा बप्पी दा की गोल्डन ज्वेलरी का मालिक जाने आप भी

by SNEHA SHARMA

डिस्को मैन बप्पी दा के गुजर जाने के बाद कौन बनेगा उनकी गोल्डन ज्वेलरी का मालिक

दोस्तों गोल्डन ज्वेलरी तो सभी को ही पसंद होती है। गोल्डन ज्वेलरी पहनने से खूबसूरती तो बढ़ती है साथ में शान भी बढ़ती है। महिलाएं तो गोल्डन ज्वेलरी की शौकीन होती है और पुरुष भी गोल्डन ज्वेलरी जैसे सोने के कड़े, चैन, अंगूठी आदि पहनने का शौक भी रखते है। सभी को पता ही है कि बॉलीवुड में गोल्डन ज्वेलरी के सबसे ज्यादा शौकीन रखने वाले फेमस सिंगर बप्पी लहरी थे। वे जहां भी जाते गोल्डन ज्वेलरी पहने बिना नहीं जाते थे। बप्पी दा पिछले एक महीने से बहुत बीमार थे इसी दौरान उनकी इस मंगलवार को उनकी मौत हो गई फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा झटका था। इसी बीच सभी यही सोच रहे थे कि बप्पी दा की गोल्डन ज्वेलरी की अपार संपत्ति का मालिक कौन बनेगा?

डिस्को मैन बप्पी दा के गुजर जाने के बाद कौन बनेगा  उनकी गोल्डन ज्वेलरी का मालिक-image-620f8a188f529
Image source - Google search

बप्पी दा अब हम सबके बीच नहीं रहे। इनकी उम्र लगभग 69 वर्ष थी। अपनी सिंगिंग की वजह से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया था। बप्पी दा का ड्रेसिंग सेंस भी काफी मशहूर था। दोस्तों इस खबर के माध्यम से हम आपको यह बताएंगे कि बप्पी दा के पास कितनी संपत्ति थी?

यह तो जाहिर है कि बप्पी दा सोने की ज्वेलरी के सबसे बड़े शौकीन थे। और जहां कहीं भी दिखाई देते तो सोने की ज्वेलरी से लदे हुए ही दिखाई देते थे। जब भी कोई बप्पी दा का जिक्र करता तो गोल्डन ज्वेलरी जरूर याद आती होगी। दोस्तों बप्पी दा के पास लगभग 40 लाख रुपए तक का सोना है उनके पास 752 ग्राम सोना और 4.62 किलो चांदी है। हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि बप्पी दा एक अच्छे पॉलिटिशियन भी है।

लोकसभा चुनाव में बप्पी दा 2014 में उतरे थे। उसी समय उन्होंने अपनी लाखों की संपत्ति के बारे में बताया था। पिछली धनतेरस पर उन्होंने सोने का कप और प्लेट भी खरीदा था। इस बात का इन्होंने मीडिया को बताई थी। इनकी कुल संपत्ति लगभग 22 करोड रूपए है।

बप्पी दा तो गोल्डन ज्वेलरी के शौकीन थे ही लेकिन इस मामले में उनकी पत्नी भी कुछ कम नहीं है। इनकी पत्नी का नाम चित्रानी लाहिड़ी है। इनके पास सोने की ज्वेलरी के साथ एक डायमंड भी है। चित्रानी के पास 967 ग्राम सोना और 8.9 किलो चांदी के साथ चार लाख के हीरे भी हैं। आपको बता दें कि बप्पी दा अमेरिकन रॉकस्टार एल्विस प्रेसली के काफी बड़े फैन थे। इसलिए उन्हें गोल्ड पसंद है। दोस्तों बप्पी दा की फैमिली के मेंबर्स ही उनकी संपत्ति के मालिक होंगे।

 

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: