दिहाड़ी मजदूरी करने वाली वर्षा ने जीती डीआईडी सुपर मॉम्स 3 की ट्रॉफी, मिले लाखों रुपए कहां- बच्चे को बेहतर जिंदगी दूंगी...हमें शुभकामनाएं दें!
मजदूर का काम करने वाली ये माँ बनी डीआईडी सुपर मॉम्स सीजन 3 की विनर, बेटे की पढ़ाई पर खर्च करना चाहती इनामी राशि....
by NIDHI JANGIR
डीआईडी सुपर मॉम्स सीजन 3 की विनर वर्षा बुमरा है। हरियाणा की रहने वाली वर्षा अपने हस्बैंड के साथ मजदूरी का काम करती थी। वर्षा को डांस का बहुत शौक था वह अपने हस्बैंड और अपने सपोर्टर्स के चलते इस रियलिटी शो में पार्टिसिपेट कर पाई और आज विजेता बन गई है।
वर्षा की 17 साल की उम्र में शादी हो गई थी उनका 5 साल का बेटा भी है। अपने बेटे को उज्जवल भविष्य देना चाहती है। एक इंटरव्यू के दौरान वर्षा ने अपनी डीआईडी सुपर मॉम सीजन 3 की ट्रॉफी के साथ 7.5 लाख रुपए भी जीते। जीतने की खुशी वर्षा के चेहरे पर साफ साफ देखी जा सकती है।
वर्षा ने कहा- मैं बहुत प्रसन्न हूं मेरा परिवार बहुत खुश है मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लूंगी। आज मै इतनी दूर तक आई हूं। पति और बेटा दोनों बहुत प्रसन्न है क्योंकि उन्होंने ऐसा पहले कभी कुछ नहीं देखा यह हमारे लिए बिल्कुल नया था।हमें जो खुशियां मिली इससे पहले कभी नहीं मिली थी। गांव के लोग भी बहुत खुश है हमें शुभकामनाएं दे रहे हैं। गांव वालों का कहना है वर्षा ने हमारे राज्य हरियाणा और गांव का नाम रोशन किया।
जब मेरा नाम विनर के तौर पर अनाउंस किया गया तो वर्षा ने कहा मेरा बेटा बहुत खुश हो गया उसने स्टेज पर डांस करना शुरू कर दिया। उसने कहा मम्मी मैं बहुत खुश हूं कि तुम जीत गई। मेरी जिंदगी के
खूबसूरत पलों में से यह एक होने वाला है। मुझे डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स में लोगों द्वारा बहुत प्यार मिला।
डीआईडी सुपर मॉम्स ने मेरी जिंदगी को नई रोशनी दी है मेरे बेटे को अब उन परेशानियों को झेलना नहीं पड़ेगा जो हमने झेली है। मैं हमेशा से ही अपने बेटे के लिए कुछ अच्छा करना चाहती थी, लेकिन सोचती थी कि मैं क्या करूं और कैसे करूं। मैं खुश हूं कि अब अपने बेटे को अच्छी जिंदगी दे पाऊंगी मैं हूं डीआईडी सुपर मॉम्स की विजेता।
आगे वर्षा ने कहा मैं विजेता राशि को अपने बेटे के भविष्य पर खर्च करूंगी अगर पैसे बचे तो थोड़े मुझ पर भी खर्च करूंगी। मेरा सपना है मैं मेरे बेटे के लिए घर खरीदूं अब हमारे पास खुद का एक छोटा सा घर होगा।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: