दिल्ली के भिखारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, यूजर्स इस शख्स का कंपैरिजन ऋतिक रोशन से कर रहे हैं...
दिव्यांग भिक्षु की फोटो वायरल, यूजर्स बोले ‘ऋतिक रोशन की हुबहू कॉपी...
by NIDHI JANGIR
दोस्तों दिल्ली का एक व्यक्ति जो भीख मांग कर अपना जीवन यापन करता है इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। यह व्यक्ति हैंडीकैप है। यूजर्स इस व्यक्ति का कंपैरिजन ऋतिक रोशन और आदित्य रॉय कपूर से कर रहे हैं।
कुछ दिन पहले ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म "विक्रम वेधा' का पोस्टर सामने आया था जिसमें एक्टर की बड़ी हुई दाढ़ी और गॉगल्स पहने दिख रहे थे। इस भिखारी का लुक भी एक्टर ऋतिक रोशन के पोस्टर वाले लुक से बहुत मिलता है। एक यूजर ने- दिल्ली के इस भिखारी की फोटो शेयर की।
ऋतिक रोशन कि यह फिल्म एक्शन थ्रिलर मूवी है। फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर है जो फिल्म में अपने जैसे स्ट्रांग गैंगस्टर को ढूंढ कर उसे मौत के घाट उतारना चाहता है। खबरों की मानें तो फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग आबू धाबी में हुई थी यह फिल्म 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।
"विक्रम वेधा" फिल्म तमिल फिल्म है इसे हिंदी में डब किया जाएगा। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ-साथ सैफ अली खान और राधिका भी लीड रोल में होंगे। सैफ और ऋतिक रोशन दोनों को पहली बार 2002 में "ना तुम जानो ना हम"फिल्म में देखा गया था। अब दोनों 20 साल बाद एक बार फिर से अपनी एक्टिंग से लोगों को चौंकाने वाले हैं।
आपको बता दे फिल्म की अधिकतर शूटिंग लखनऊ में हुई, अक्टूबर-नवंबर(2021) के महीने में फिल्म की शूटिंग यूएई में हुई थी। यह एकमात्र पैसा पैलेस है जहां बायो बबल इंफ्रास्ट्रक्चर था। फिल्म में गुलशन कुमार,टी-सीरीज फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फ्राइडे फिल्मवर्क्स और वाईनॉट स्टूडियोज का बहुत सहयोग रहा। फिल्म को डायरेक्ट पुष्कर और गायत्री ने किया है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: