कोर्ट मैरिज के बाद राखी सावंत ने बदला नाम, अब पति आदिल खान दुर्रानी स्वीकार ने से कर रहे हैं इनकार…

राखी सावंत ने कर ली कोर्ट मैरिज, अपना नाम बदल कर रख लिया फातिमा आदिल दुर्रानी, आदिल शादी को सार्वजनिक मानने से कर रहा इनकार...

by NIDHI JANGIR

कोर्ट मैरिज के बाद राखी सावंत ने बदला नाम, अब पति आदिल खान दुर्रानी स्वीकार ने से कर रहे हैं इनकार…

दोस्तों राखी सावंत को कौन नहीं जानता है यह अपने मजाकिया अंदाज से सबको हंसा देती है। राखी सावंत इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत चर्चाओं में यह अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ आए दिन स्पॉट हो जाती हैं हाल ही में राखी और आदिल की शादी की फोटोस और वीडियोस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है।

बता दे राखी सावंत ने शादी के बाद अपना नाम बदल लिया और फातिमा रख लिया।अब राखी का नाम है फातिमा आदिल दुर्रानी है। राखी और आदिल की शादी को लगभग 7 महीने पूरे हो चुके हैं। बता दे आदिल अभी भी इस शादी को ऑफिशियल नहीं मानते हैं।

हाल ही में हुए अपने एक इंटरव्यू के दौरान राखी ने कहा- मैं नहीं जानती कि आदिल हमारी मैरिज को क्यों छुपा रहे हैं मैंने आज ही उनसे कहा कि हमें अपनी शादी को ऑफिशियल कर देना चाहिए, मुझे समझ नहीं आ रहा कि वह अपने पेरेंट्स से क्यों डर रहे हैं वह यह सब इसलिए छुपा रहे होंगे क्योंकि उन्होंने एक हिंदू गर्ल से शादी की है।

google search

इंटरव्यू के दौरान राखी से सवाल किया गया कि आपकी लाइफ में ब्रेकअप,मैरिज, और डाइवोर्स जैसी चीजें क्यों होती है?इसका जवाब देते हुए राखी ने कहा- इसमें मैं क्या कर सकती हूं मैं प्यार करती हूं, टूट जाती हूं फिर से प्यार करती हूं। जब एक ही चीज बार-बार होती है तो भरोसा टूटने लगता है आगे राखी ने कहा मुझे इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है अगर ऐसा होता है तो मैं इसमें क्या कर सकती हूं अगर लोगों को और मीडिया को मुझ पर ट्रस्ट नहीं है तो मैं कोर्ट जाकर इसे प्रूफ करना चाहती हूं ऐसा करना ज्यादा मुश्किल भी नहीं है।

Loading...

Loading...

राखी से पूछा गया कि आपने आदिल में क्या देखा? तब राखी कहती है कि मैंने अपने हस्बैंड के फोन में बहुत कुछ देखा है लेकिन अभी मैं उस बारे में बात नहीं करूंगी। राखी की यह चुप्पी साफ-साफ बता रही है कि शायद आदिल उन्हें धोखा दे रहे इसलिए राखी ने अपनी शादी के बारे में सबको बता दिया।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: