कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर आई नन्ही परी, भारती ने कहा डर लग रहा है..

वायरल हो रही तस्वीरों में क्या है और कितना सच है क्या वाकई में कॉमेडियन भारतीय सिंह हाल हीं में मां बनी है।

by NIDHI JANGIR

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर आई नन्ही परी, भारती ने कहा डर लग रहा है..

जानकारी के लिए आपको बता दें मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह प्रेग्नेंट है और जल्द ही उनके घर में एक नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली है। मशहूर कॉमेडियन भारती अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ ‘हुनरबाज: देश की शान’ और ‘द खतरा-खतरा शो’ को होस्ट कर रही है। 

Image source - Google search

आजकल सोशल मीडिया पर एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें कॉमेडियन भारती सिंह ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है। परंतु आपको बता दें भारती सिंह दर्शकों के सामने 31 मार्च को लाइव आकर इन सभी बातों का खंडन कर चुकी है। कॉमेडियन भारती ने अपने फैंस की उत्सुकता को देखते हुए उन्हें थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा है और कहा आपको बहुत जल्द खुशखबरी मिलेगी। भारती ने सोशल मीडिया पर फैल रही इस खबर को फर्जी कहां है। और बताया कि "मैं अभी मां नहीं बनी हूं" मेरे करीबी रिश्तेदारों के द्वारा मुझे बधाई दी जा रही है और कहा जा रहा है कि मैंने एक बच्ची को जन्म दिया है परंतु यह पूरा सच नहीं है। आप देख सकते हैं मैं अभी भी खतरा-खतरा शो को होस्ट कर रही हूं। 15 से 20 मिनट का ब्रेक हुआ है। इसलिए मैं आप सबके सामने लाइव आई हूं जिससे कि आप सच जान सके। इसलिए आपको बता दें कॉमेडियन भारती सिंह कि बहुत जल्द गोद भरने वाली है। उनके घर आंगन में भी किलकारियां गूंजने वाली है। भारती अपने पहले बच्चे को इस दुनिया में लेकर आने वाली है। आखिरी दिनों में हर्ष लिंबाचिया के साथ 'खतरा-खतरा' शो को होस्ट करते नजर आ रही है। 

Image source - Google search

दोस्तों आपको बता दे भारती ने इस लाइव में यह भी कहा कि 'मुझे डर लग रहा है' क्योंकि मेरी ड्यू डेट काफी नजदीक है। हर्ष लिंबाचिया और भारती के घर में अप्रैल के पहले सप्ताह तक कभी भी खुशियां आ सकती है। भारती अपने बच्चे के बारे में दर्शको से अपनी फिलिंग को शेयर करते हुए कहती है। कि मुझे नहीं पता मेरा बच्चा कैसा होगा परंतु शायद काफी फनी होगा। क्योंकि हम दोनों बहुत फनी है। दोस्तों भारती अपने इस पहले बच्चों को लेकर काफी अधिक उत्सुक है इसीलिए भारती ने कुछ दिन पहले बेबी बंप करते हुए मैटरनिटी फोटोशूट करवाया। भारती के चेहरे पर प्रेगनेंसी की चमक साफ दिखाई पड़ती है। हर्ष लिंबाचिया ने भी अपनी पत्नी भारती की प्रेग्नेंसी के साथ काफी अधिक फोटो क्लिक की है।

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: