Bollywood: नरगिस फाखरी ने खोला फिल्म इंडस्ट्री का काला चिट्ठा, बिना सोए नहीं मिलता बॉलीवुड में चांस..

बिन सोए नहीं बनती बात, दिल झकझोर रख देता है बॉलीवुड का काला सच। आखिर क्यों कहा ऐसा और किस सच की बात कर रही हैं...

by SNEHA SHARMA

Bollywood: नरगिस फाखरी ने खोला फिल्म इंडस्ट्री का काला चिट्ठा, बिना सोए नहीं मिलता बॉलीवुड में चांस..

फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है। जिसकी खूबसूरती को देखकर हर कोई इसकी ओर खिंचा चला जाता है। आजकल हर कोई कामयाब होने के लिए बॉलीवुड का रुख किसी न किसी तरीके से कर ही लेता है। परंतु इतना आसान किसी के लिए कहा होता है। किसी भी काम को करने से पहले बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अपने आप को एक परफेक्ट तरीके से शो करना और डायरेक्टर को खुश करना आप पर ही निर्भर करता है। इसके लिए आप किस हद तक गुजर सकते हैं। यह केवल और केवल आप पर ही निर्भर करता है। फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच (casting couch) के बारे में किसी से छिपा नहीं है। इस विषय पर कई अभिनेत्रियां और मॉडल्स के द्वारा बात की जा चुकी है। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली अदाकाराओं को भी इन सब से होकर गुजरना पड़ता है। 

Image source - Google search

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कई बार तो फिल्म निर्देशक (director) के साथ में रात बिताने या न्यू'ड सीन ना देने के चलते इनके हाथों से कई सुपरहिट फिल्में चली जाती हैं। इस वजह के चलते कई बार देखा गया है कि बॉलीवुड अभिनेत्रियों के हाथों से कई बड़ी फिल्मों का चले जाना। जैसे कि बॉलीवुड अदाकारा नरगिस फाखरी(Nargis Fakhri) को हर कोई 'रॉकस्टार' फिल्मों में एक शानदार एक्टिंग के लिए जानते हैं।

Image source - Google search

हम बात करते हैं उन फिल्मों की जिनमें हमने खूबसूरत अदाकारा नरगिस फाखरी को देखा है। 'हाउसफुल 3', 'मद्रास कैफे', 'किक' आदि। नरगिस फाखरी चाहे बहुत कम फिल्मों में देखने को मिली होंगी। परंतु वे बेधड़क अपनी बात रखने में किसी से नहीं डरती है। नरगिस संवेदनशील मुद्दों पर भी अपनी बात रखने में सक्षम है। बॉलीवुड की बहुत सी एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को उजागर करने से डरती है। परंतु नरगिस फाखरी इन सब से अलग है। और वे बेखौफ बयान देती है।

Image source - Google search

पूर्व पोर्न स्टार ब्रिटनी डी ला मोरा के साथ बातचीत के दौरान नरगिस फाखरी ने अपने कैरियर के दौरान आई समस्याओं को उजागर किया। अदाकारा नरगिस फाखरी ने कहा कि मुझे अपना कैरियर बनाने के लिए कतई इन चीजों की आवश्यकता नहीं है। अदाकारा नरगिस ने तो अपने शब्दों में यहां तक साफ कर दिया की मैं न्यू'ड पोज दे दूं, या फिर किसी भी फिल्म निर्देशक के साथ सो जाऊं। यह मुझे कतई बर्दाश्त नहीं। ऐसी बातों के चलते मैंने कई सुपरहिट फिल्में अपने हाथों से खो दी। ये सब बातें आपके दिल को झकझोर कर रख देती हैं।

Image source - Google search

अदाकारा नरगिस फाखरी कहती हैं कि इन सब बातों के चलते मुझे जब बाहर का रास्ता देखना पड़ता है। उस वक्त मुझे बहुत बुरा लगता है। आगे कहती हैं कि मैं ऐसी जगह सर्वाइव करने की कोशिश कर रही हूं जहां मेरा हाई स्टैंडर्ड हो। और मुझे खुद के लिए दूसरों के आगे गिड़गिड़ाने की आवश्यकता ना पड़े। मैं सदैव खुद के लिए इमानदार रहूंगी और किसी भी काम के लिए किसी को मनाने की कोई आवश्यकता नहीं है। मेरे नैतिक मूल्यों से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं है। और खुद के लिए सदैव सच्ची हूं और हमेशा ऐसी ही रहूंगी। इन सबके आगे नरगिस फाखरी कहती हैं कि जो लोग अपने कर्तव्य और मूल्यों पर चलते हैं वे सदैव सफलता प्राप्त करते हैं।

Image source - Google search

अदाकारा नरगिस फाखरी ने कहा कि बॉलीवुड में यही सोचकर बेहद खुश रहती हूं। क्योंकि यहां पर इस प्रकार के से'क्स सींस नहीं किए जाते हैं। उस वक्त जब मॉडलिंग किया करती थी तो कई बार टॉपलेस और गंदे शॉर्ट्स के ऑफर मिलते थे। परंतु यह सब मुझे सही नहीं लगता था।

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: