बॉलीवुड की अभिनेत्री काजोल बनेगी अपने तीसरे बच्चे की मां, वो भी 47 की उम्र में, यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही

बॉलीवुड की अभिनेत्री काजोल अब बॉलीवुड में कम ही दिखाई दे रही है और बहुत ही कम प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, वह सोशल मीडिया पर किसी भी कारण से छा ही जाती है।

by MUSTKIM CHOPDAR

बॉलीवुड की अभिनेत्री काजोल बनेगी अपने तीसरे बच्चे की मां, वो भी 47 की उम्र में, यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही

कुछ दिनों पहले काजोल अपने स्वयं के फ्लैट्स लेने के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही थी और अब काफी दिनों बाद पार्टी में नजर आई थी, उस पार्टी में काजोल को ट्रोल किया गया, लोगों ने ट्रोलिंग के अंदर काजोल को प्रेग्नेंट कहा और कई लोगों ने उन्हें मोटी भी कहा। काजोल को अपनी ड्रेस के कारण ट्रोल होना पड़ा और बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। अभिनेत्री ने इस मामले पर कुछ नहीं कहा।

दरअसल मामला यह है कि करण जौहर ने होली के 1 दिन पहले 17 मार्च 2022 को एक पार्टी का आयोजन किया, क्योंकि धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्वा मेहता का जन्मदिन था। करण जौहर द्वारा दी गई पार्टी में कई अभिनेता और अभिनेत्री आए जैसे विकी कौशल, कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, विजय देवरकोंडा, जानवी कपूर समेत कई सेलिब्रिटी आए थे, जिनमें काजोल भी थी। सोलंकी काजोल अकेले ही पार्टी में आई थी और वह पार्टी में एक ब्लैक कलर की ऑफ-शोल्डर बॉडी हगिंग ड्रेस पहनी हुई थी, गोल्डन कलर की हिल्स पैरों में पहनी हुई थी, वैसे तो काजोल लाइट मेकअप के साथ बहुत अच्छी और खूबसूरत लग रही थी लेकिन उनका टम्मी थोड़ा बाहर निकला हुआ नजर आ रहा था, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ा।

image source-google search

काजोल को इसी बात पर ट्रोल किया गया और उन्हें प्रेग्नेंट कहा गया, कई लोगों ने उन्हें मोटी भी कहा। यह पूरी तरह से शैतानी ट्रोलर्स की है, उनके कुछ फैंस ने ट्रोलर्स को रोकने की बहुत कोशिश की और काजोल के पक्ष में उन्होंने कहा कि वह पार्टी में जैसी बॉडी है वैसी बॉडी के साथ आई और किसी से कुछ भी नहीं छुपाया, ना ही छुपाने की कोशिश की। बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री काजोल को कई लोगों ने बहुत खूबसूरत बताया। अगर हम काजोल के बच्चों की बात करें तो, उनके दो बच्चे हैं, एक बड़ी बेटी जिसका नाम न्यासा है और दूसरा छोटा बेटा है जिसका नाम युग है।

अभिनेत्री काजोल अब गिनी चुनी फिल्मों में ही काम कर रही है, और वह पिछली बार 'त्रिभंगा' फिल्म में नजर आई थी, अब वह 'द लास्ट हुर्रे' फिल्म में नजर आएंगी। फिल हाल ही में 'द लास्ट हुर्रे' फिल्म की शूटिंग जारी है।

अभिनेत्री काजोल ने 28 अक्टूबर 2021 को ब्लैक एंड वाइट कलर के बॉडीकॉन गाउन पहने हुए एक अवॉर्ड शो में भाग लिया था और इसके चलते वह काफी ट्रोल भी हुई थी, उन्होंने कानों में खूबसूरत झुमके और अपने लुक को एक साफ बन और न्यूड मेकअप सहित पूरा किया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर वह कुछ दिनों के लिए छाई हुई थी।

image source-google search

काजोल अपने सिग्नेचर के देसी स्टाइल को नया करने की कोशिश कर रही थी, वहीं लोगों ने उन्हें उनके आउटफिट के चलते काफी ट्रोल किया, एक ट्रोलर्स ने लिखा है कि, "लगता है कि इसने मेरे बाइक का कवर पहना है", एक अन्य ट्रोलर्स ने लिखा है कि, "ये क्या चादर साथ में ले आई।" एक नेटिज़न ने तो हद ही कर दी और लिखा है कि,"हमारे यहां, सर्दियों में शादी के समय जब कपल हल्दी के बाद नहाकर आते हैं, तो ऐसे ही कंबल ओड़कर बैठते हैं, बाकी बच्ची रस्मों के लिए।

Loading...

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: