बॉलीवुड इंडस्ट्री में है कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियाँ जिन्हें अभी तक नहीं है कोई संतान, जानिए कौन है वे एक्ट्रेस..
बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्रियां जिनकी शादी होने के बावजूद वे नहीं बनी अभी तक माँ, जानिये क्या है वजह...
by MUSTKIM CHOPDAR
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों की शादी होने के बावजूद भी रही गोद सुनी, अभिनेत्रियों ने इस परेशानी को दूर करने के लिए कई ट्रीटमेंट का सहारा भी लिया है, लेकिन फिर भी उनकी गोद नहीं भर पाई, चलिए बताते हैं आपको की कौन-कौन सी ऐसी अभिनेत्रियां है जो कभी नहीं बन पाई मां।
बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस रेखा ने एक बहुत बड़े बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी और वह अपनी जिंदगी खुशी से जी रहे थे लेकिन अभिनेत्री रेखा की खुशहाल जिंदगी में 1 साल के अंदर ही दुखों का तूफान आ चुका था, यह तूफान उनकी जिंदगी में तब आया, जब उनके पति ने स्वयं को फां'सी लगाकर आत्मह'त्या कर ली थी, इस घटना के बाद अभिनेत्री रेखा अपने पति की मौत के सदमे से निकल नहीं पाई और इसके चलते वह मां भी नहीं बन पाई, ना ही उन्होंने दूसरी शादी की, हालांकि इनका नाम अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन तक जुड़ा था।
फिल्म इंडस्ट्री और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कश्मीरा शाह भी एक ऐसी अभिनेत्री है, जिनको नेचुरल संतान नहीं हुई, इन्होंने अपनी गोद भरने के लिए 14 बार कोशिश की और इनमें से एक भी कोशिश सफल नहीं हो पाई, फिर सलमान खान ने इनको सरोगेसी की सलाह दी और उनकी सलाह की वजह से कश्मीरा शाह आज दो बच्चों की मां है।
शबाना आजमी भी एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनको कभी मां का सुख नहीं मिला, इनकी शादी जावेद अख्तर से हुई थी हालांकि यह जावेद अख्तर की दूसरी बीवी थी, उनकी पहली बीवी हनी ईरानी थी, जिनसे वह दो बच्चों के पिता बने थे लेकिन जावेद अख्तर अपनी दूसरी बीवी से एक भी बच्चे के पिता नहीं बन पाए, शबाना आजमी उन दो बच्चों को अपने बच्चों की तरह ही बहुत ज्यादा प्यार करती है और उनका बहुत अच्छे से ख्याल रखती है।
अभिनेत्री सायरा ने लगभग 1966 में अपने से 22 साल बड़े दिलीप कुमार नामक व्यक्ति से शादी की, दोनों मियां बीवी ने संतान पाने के लिए नाकाम कोशिश की, हालांकि मेडिकल रिपोर्ट के द्वारा बताया जा रहा है कि कमी दोनों में ही है, किसी एक की गलती नहीं है और इस चीज के चलते दोनों को कभी मां बाप बनने की खुशी नहीं मिल पाएगी, इस रिपोर्ट के बाद दिलीप कुमार और अभिनेत्री सायरा बड़े ही उदास हो गए थे।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: