
बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने किया खुलासा, होटल बुलाकर निर्माता ने पूछा क्या मेरे साथ रात...?
नीना गुप्ता ने खुद ही खुलासा किया है कि एक तो producer (निर्माता) ने मुझे होटल में बुलाकर पूछा क्या मेरे साथ एक रात....
by SNEHA SHARMA

मशहूर अदाकारा नीना गुप्ता ने बॉलीवुड(Bollywood) में बहुत सी फिल्मों में काम किया है और यह ज्यादातर अपने निजी जीवन के कारनामों की वजह से खबरों में बनी ही रहती है। सबसे पहले यह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स से affair (मामला) के चलते खबरों में रही थी। फिर सिंगल मदर(माता) के रूप में बेटी मसाबा गुप्ता को पालना पड़ा इन सभी चीजों को लेकर नीना गुप्ता ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि एक बार एक producer (निर्माता) ने उनको होटल में बुलाकर पूछा कि मेरे साथ रात बिताओगी क्या हाल ही में नीना गुप्ता ने अपनी ऑटो बायोग्राफी (आत्मकथा) रिलीज की है। जिसमें अपनी पर्सनल (निजी) लाइफ (जीवन) को लेकर कई खुलासे किए हैं जिनको उनके अलावा इससे पहले कोई नहीं जानता था।

अपनी इस आत्मकथा मे नीना गुप्ता ने उस producer (निर्माता) का भी जिक्र किया है। producer (निर्माता) के बारे में भी बताया है जिसने उनकी परिस्थिति ठीक ना होने पर उसका गलत फायदा उठाने की कोशिश की थी और सुनने में यह भी आया है। कि नीना गुप्ता की ऑटो बायोग्राफी को एक्टर्स (अदाकारा) करीना कपूर ने लॉन्च किया है। अपनी आत्मकथा में नीना गुप्ता ने कई ऐसी बातें भी बताई है जिनको इससे पहले उनके अलावा कोई नहीं जानता था।
उनका कहना है। कि उस समय नीना गुप्ता बॉलीवुड में उन्होंने काम शुरू ही किया था तो उनके पास एक साउथ इंडियन इंडस्ट्री के producer (निर्माता) ने उन्हें कॉल किया और उनसे उन्हें मिलने के लिए बुलाया नीना गुप्ता अपना काम खत्म करके उनसे मिलने चली गई जहां पर नीना गुप्ता काम कर रही थी। होटल उससे ज्यादा दूरी पर नहीं था तो वह जल्दी ही होटल में चली गई यह उस समय की बात है। जिस समय नीना गुप्ता के पास काम भी नहीं था। तो इस वजह से वे होटल जाने से मना भी नहीं कर पाई producer (निर्माता) ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया तो नीना गुप्ता को थोड़ा अजीब लगा लेकिन मजबूरी में उन्हें जाना पड़ा और वह सोच रही थी कि क्यों ना मैं उसे लॉबी में बुला लूं।
लेकिन फिर उन्हें कमरे में जाना पड़ा और जहां producer (निर्माता) ने बुलाया था। मैं वहां पहुंच गई producer (निर्माता) ने कई अदाकाराओ को फिल्मों में काम दिलाने की बातें की और इसके बाद उन्होंने नीना गुप्ता को एक अहम रोल ऑफर किया। जिसमें उन्होंने भी रुचि दिखाई उन्होंने बताया कि मुझे एक दोस्त का रोल दे रहा था। उन्होंने आगे बताया कि फिर उसने कहा कि क्या तुम मेरे साथ एक रात बिताओगी। तो बिना गुप्ता वहां से जाने के लिए कहने लगी। तो उसने कहा क्या तुम यह रात नहीं बताओगे तो नीना गुप्ता के पैरों तले जैसे जमीन ही खिसक गई हो लेकिन producer (निर्माता) ने नीना गुप्ता पर दबाव नहीं डाला उसके बाद नीना गुप्ता वहां से चली आई।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: