बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की तरह हुबहू दिखती है ये हसीनाएं..

इस पोस्ट के माध्यम से आपको बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के बारे में जानने को मिलेगा। जो बिल्कुल ऐश्वर्या राय की तरह दिखती हैं।

by SNEHA SHARMA

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की तरह हुबहू दिखती है ये हसीनाएं..

विश्व सुंदरी का खिताब पाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के चाहने वालों की इस संसार में कमी नहीं है। बॉलीवुड की इस अदाकारा की खूबसूरती और अदाओं के दीवाने पूरे विश्व भर में है। जब इस खूबसूरत अदाकारा को विश्व सुंदरी का ताज पहना था तब इनकी एक झलक पाने को लोग बेताब हुआ करते थे। विश्व सुंदरी बनने का यह पल पूरे भारत के लिए गर्व का दिन था।
आज हम आपको ऐसी ही खूबसूरत अदाकाराओं के बारे में बताने वाले हैं, जो हुबहू ऐश्वर्या राय जैसी हैं। इन्हें देखकर वाकई में हर कोई आश्चर्य में पड़ जाएगा कि यह अभिनेत्री ऐश्वर्या राय है या कोई और तो चलिए जानते हैं इनके बारे में-

Image Source:- Google Search

स्नेहा उल्लाल:- बॉलीवुड अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल का जन्म वर्ष 1987 में हुआ था। बॉलीवुड कि इस अदाकारा को दूसरी ऐश्वर्या राय कहते हैं। स्नेहा उल्लाल की अगर बात की जाए तो उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री उस वक्त की जब इनकी तुलना विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय से की गई। 

Image Source:- Google Search

वर्ष 2005 में फिल्म "लकी: नो टाइम फॉर लव" से अदाकारा स्नेहा उल्लाल ने बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान के साथ अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की। इस फिल्म में अभिनेता सलमान खान के साथ अभिनय करने के पश्चात सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आने लगी थी। कि दबंग अभिनेता सलमान खान ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप होने के कारण वह ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली इस अदाकारा को लॉन्च करना चाहते हैं। 

Image Source:- Google Search

जानकारी के लिए आपको बता दें जब स्नेहा उल्लाल की पहली फिल्म "लकी" पर्दे पर आई तो दर्शक पता ही नहीं लगा पाए। कि यह ऐश्वर्या राय है या कोई और वे तो इसे ऐश्वर्या ही समझ बैठे थे। जब बाद में पता चला कि यह अभिनेत्री ऐश्वर्या राय नहीं बल्कि उनकी तरह दिखने वाली कोई दूसरी एक्ट्रेस है तो दर्शक आश्चर्य में पड़ गए थे। अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल की पहली फिल्म बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। जिस कारण मनो स्नेहा उल्लाल कहीं गायब सी हो गई।

Caption

बॉलीवुड में सफलता नहीं मिलने के कारण स्नेहा उल्लाल ने तेलुगु फिल्मों की ओर अपना मन बना लिया। इसके बाद से इन्हें बॉलीवुड फिल्मों में नहीं देखा गया। स्नेहा उल्लाल को ऐश्वर्या की हमशक्ल की पहचान मिलने के बाद इस पर स्नेहा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि- मैं ऐश्वर्या राय के अभिनय और उनकी अदाकाराओं काफी प्रशंसक हूं। परंतु मुझे मेरी खुद की पहचान बनानी है, बजाय इसके कि मेरे स्टाइल की तुलना अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से की जाए।

मानसी नाइक:- आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपनी पहचान बनाने के लिए एक बहुत अच्छा साधन है। मानसी की अगर बात की जाए तो मानसी पहली बार लोगों की नजरों में उस वक्त आई। जब इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे। दर्शक इनकी तुलना हुबहू ऐश्वर्या राय से करने लगे थे। कई यूजर्स तो मानसी के वीडियो और तस्वीरें देखकर मानसी को ही ऐश्वर्या राय समझ रहे थे।

Image Source:- Google Search

मानसी के स्टाइल की अगर हम बात करें तो मानसी की आंखें और होंठ बिल्कुल ऐश्वर्या की तरह ही दिखते हैं। दर्शकों का कहना है कि मानसी की अदाएं भी ऐश्वर्या के जैसी है। अपना कैरियर बनाने के लिए मानसी नाइक टीवी सीरियल में अभिनय के साथ-साथ डांस   और स्टेज परफॉर्मेंस भी करती है। इस अदाकारा ने कई मराठी गानों में भी काम किया है।

Image Source:- Google Search

मानसी के इन गानों की बेहद अधिक सराहना की जाती है इसके साथ-साथ मानसी नाईक अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय के गानों पर उन्हीं के स्टाइल में डांस करते हुए नजर आती है। मानसी नाइक मराठी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकार है। 

Image Source:- Google Search

मानसी नायक बॉक्सर प्रदीप खरेरा को 1 साल डेट करने के पश्चात, इस वर्ष 20 जनवरी 2021 को शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इस शादी में खास बात यह रही कि मानसी ने शादी में जो लहंगा पहना था। वह ऐश्वर्या राय के जोधा वाले लहंगे जैसा था।

Image Source:- Google Search

महलघा जाबेरी:- जानकारी के लिए आपको बता दें महलघा जाबेरी एक ईरानियन मॉडल है जिसकी तुलना भी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से की जाती है। यह मॉडल अपने सोशल अकाउंट मीडिया पर काफी अधिक एक्टिव रहती है। आए दिन अपनी ताजा तस्वीरें अपने दर्शकों को शेयर करती रहती है। भारतीय सिनेमा जगत की बात करें तो  महलघा जाबेरी बिल्कुल ऐश्वर्या राय की तरह दिखती है। यह अपने लुक्स की वजह से काफी अधिक फेमस हुई।

Image Source:- Google Search

आमना इमरान:- आमना इमरान की अगर बात करें तो यह पैसे से एक ड्यूटी ब्लॉगर हैं। जो कि पाकिस्तान की रहने वाली हैं। आमना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी अधिक एक्टिव रहती हैं। अक्सर लोग इनकी तस्वीरें शेयर किया करते हैं। इनकी सूरत भी हुबहू ऐश्वर्या राय से मिलती है। और खुद को ऐश्वर्या की कार्बन कॉपी के नाम पर प्रमोट भी करती हैं।

Image Source:- Google Search
Image Source:- Google Search

आमना इमरान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की हैडलाइन पर ही लिख रखा है ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉपी। आमना की आंखें और हॉट ऐश्वर्या राय से काफी हद तक मिलते हैं। आमना की पोस्ट पर दर्शक कमेंट करते हुए उन्हें ऐश्वर्या की कॉपी बताते हैं। ऐश्वर्या राय की कॉपी होने के कारण यह पाकिस्तान में काफी मशहूर है। आमना ने सबका ध्यान फेमस टिक-टॉक वीडियोज से खींचा था।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: