Big Boss17 Controversy: ईशा मालवीय पर सलमान खान हुए गुसा क्या थी वजह जान कर हो जाए गए हेरान 

बिग बॉस 17 सीजन में ईशा मालवीय पर वीकेंड का वार शुरू हो गया है सलमान खान ने इशा मलविया पर किया गुस्सा...

by PARVEEN NEHRA

Big Boss17 Controversy: ईशा मालवीय पर सलमान खान हुए गुसा क्या थी वजह जान कर हो जाए गए हेरान 

अक्सर विवादों में देखे जाने वाला शो बिग बॉस 17 सीजन की शुरुआत एक हफ्ते पहले ही हुई थी जिसमें बहुत से बॉलीवुड स्टार औरयुटयुबर्स जा चुके हैं तो इसमें एककंटेस्टेंट पर वीकेंड का वार शुरू हो गया है जिसका नाम है ईशा मालवीय| बिग बॉस 17 के सीजन में सलमान खान ने ईशान मालवीय को कुछ खरी खोटी सुनाई और इस दौरान सलमान खान का गुस्सा इतना ज्यादा हो गया था|

कि उन पर पहले वीकेंड का वार शुरू कर दिया, एक्ट्रेस ईशा मालवीय को उनके डबल स्टैंडर्ड की वजह से आधे हाथों ले गए और सलमान खान से लगने वाली ईशा मालवा की इस क्लास की झलक मार्क्स ने एक प्रोमो वीडियो के जरिए दिखाई है जिसमें सलमान खान एक्ट्रेस पर उनके करनी और कथनी में फर्क के बारे में बताते हुए दिखाते हैं साथ ही घरवालों भी एक्ट्रेस ईशा मालवीय को फेक पता नहीं की बात करते हैं| 

अगर आप इशा मालवीय की क्लास लगाते हुए वीडियो देखना चाहते हैं तो जिओ सिनेमा के इंस्टाग्राम के ऑफिसियल पेज पर आप इसकी वीडियो देख सकते हैं इस वीडियो में बताया है| इस वीडियो के नीचे कमेंट कर एक यूजर ने बताया है कि यह लड़की कुछ इस प्रकार से ही दांत खाने वाली थी क्योंकि यहाँ हर एक लड़के को फंसा लेती है तो एक यूजर ने कहा कि सलमान भाई मजा ही कर दिया यह तो आपको तारीफ करनी है वाली बात है|

बिग बॉस 17 की प्रीमियम सीजन नाइट में एक्ट्रेस इस माल्या ने अपने एक बॉयफ्रेंड अक्षय कुमार को स्टेज पर ही सलमान खान के सामने जमकर सुनाया इस सनन इस मालवीय ने अभिषेक कुमार पर मरने तक का आरोप लगा दिया था हालांकि शो में एंट्री के बाद यह दोनों काफी रुक एकदम बदल गई है दोनों घर में एक दूसरे का काफी ज्यादा सपोर्ट करें हैं जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें पहले वीकेंड वार में ले लिया है फिल्म स्टार इशा मालवीय को आईना दिखाते हुए कहा है कि अपनी सुविधा के अनुसार अभिषेक का इस्तेमाल कर सकती हैं सलमान खान ने इन दोनों स्तरों के ऑन और ऑफ रिश्ते भी खुलकर सामने ले आए हैं| 

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: