बिग बॉस के घर में कई बार हो चुका है, ऊर्फी जावेद ने कही बात, खुद सलमान भी है इसमें शामिल...
उर्फी जावेद ने किया खुलासा बिग बॉस के घर में होता है, 2 घंटे हुआ था मेरे साथ, बॉलीवुड अभिनेता सलमान भी होते हैं इसमें शामिल...
by NIDHI JANGIR
आजकल दर्शकों को बिग बॉस में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, टीवी शो के कंटेस्ट बिग बॉस में आए दिन कोई न कोई नया मामला सामने आ जाता है। गुजरें दिनों में बिग बॉस के एक एपिसोड में शमिता शेट्टी और उनके बॉयफ्रेंड को लेकर काफी बातें वायरल हुई थी।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें Big-boss को फिल्म डायरेक्टर करण जोहार होस्ट कर रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं बिग बॉस को चालू हुए अभी 12 दिन से अधिक समय बीत चुका हैं। कलाकारों के लिए मिशन का दौर प्रारंभ हो चुका है बिग-बॉस और ओटीटी से बाहर होने वाली कलाकार उर्फी थी। जैसे ही टीवी कलाकार ऊर्फी जावेद को बिग बॉस से बाहर का रास्ता दिखाया गया तो उर्फी ने बिग- बॉस के काले कारनामों का झंडा उजागर कर दिया।
दोस्तों आपको बता दें उर्फी जावेद का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बिग बॉस का आखिरी एपिसोड दिखाया गया है इस वीडियो में उर्फी जावेद शो में मौजूद थी। वहां रहते शो के बारे में उर्फी ने कई हैरान करने वाली बातें बताई। इस वीडियो के दौरान उर्फी ने यह दावा किया है कि bigg Boss के घर में 2 घंटे से'क्स हुआ ।
अदाकारा उर्फी जावेद कहती हैं कि bigg boss के घर में काम कर रहे आर्टिस्ट जीशान खान ने उर्फी को उस वक्त हैरानी में डाला। जब जीशान खान ने अचानक से किनारा कर लिया। और दिव्या अग्रवाल के साथ अपनी जोड़ी बनाई। जिस कारण उर्फी को वहां से हटना पड़ा और elimination से बचने के लिए उर्फी को 45 मिनट तक दर्शकों के सामने लाइव परफॉर्म होना पड़ा। इस दौरान ऊर्फी जावेद ने जाने अनजाने में बहुत कुछ ऐसा बोल दिया। जिसे मेकर्स ने वीडियो से तुरंत हटा दिया।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: