बिग बॉस 16 शो के लवबर्ड्स यानी कि प्रियंका और अंकित के बीच हुआ झगड़ा, बातों बातों में दोनों ने खोल दी एक दूसरे की पोल...
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट जीतने के लिए लगातार हथकंडे अपना रहे हैं! इसी बिच प्रियंका और अंकित के बीच घर में हुआ बड़ा झगड़ा, इस शख्स की वजह से रिश्ते में आई....
by NEHA RAJPUT
दोस्तों बिग बॉस 16 के सीजन में कंटेस्टेंट जीतने के लिए लगातार हथकंडे अपना रहे हैं। बता दे लोगों को यह सीजन बहुत पसंद आ रहा है बिग बॉस में प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी सबका दिल जीत रही है लेकिन हाल ही में दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे की पोल खोल रहे हैं।
दोस्तों बिग बॉस के सीजन में उडारियां शो के एक्टर्स प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता की केमिस्ट्री सबको बहुत पसंद आ रही है दोनों की जोड़ी को बहुत प्यार मिल रहा है। जब दोनों ने शो में एंट्री मारी थी तब दोनों ने कहा कि हमारी फ्रेंडशिप अच्छी है लेकिन शो में इनका प्यार भरा अंदाज शो की टीआरपी बढ़ा रहा है हाल ही में अंकित ने हिंट देकर कहा कि उसे भी प्यार है। लेकिन इन दिनों दोनों के बीच काफी झगड़े हो रहे हैं।
पिछले एपिसोड में शालीन भनोट और प्रियंका का झगड़ा हुआ था, शालिन ने प्रियंका की मेडिकल कंडीशन लेकर उनका काफी मजाक बनाया। जिसके चलते शालीन और प्रियंका का झगड़ा लंबे समय तक चला प्रियंका के बचाव में अंकित उतरे अंकित ने प्रियंका को शांत रहने के लिए कहा तो प्रियंका गुस्सा हो गई वह अंकित को चुप करा देती है।
ऐसे में प्रियंका और अंकित के बीच झगड़ा हुआ और साजिद ने उन्हें समझाने की कोशिश की बाद में प्रियंका भावुक हो गई और अंकित उन्हें चुप कराने लगे, ऐसे में प्रियंका अंकित को अपने से दूर हटने के लिए कहती है और कहती है कि पिछले 2 सालों से तुम्हें झेल रही हूं। अंकित गुस्सा हो जाता हैं और कहता हैं हमेशा गलती तुम्हारी होती है। यह कहकर अंकित वहां से चले जाते हैं।
नए प्रोमो में देखा जा सकता है अंकित और प्रियंका एक दूसरे के राज खोल रहे हैं वीडियो में प्रियंका अंकित को कह रही है आप मेरे लिए मौजूद नहीं हो और मैं आपके लिए मौजूद नहीं।
अंकित जवाब में कहते हैं मुझे तुमसे यह उम्मीद नहीं,खोलू क्या तुम्हारी पोल कैमरे के सामने। प्रियंका गुस्से में कहती है- ब्लैकमेल किसे कर रहे हो अंकित गुप्ता मैं खोलो पोल। बता दे दोनों एक दूसरे को घटिया भी बोल रहे थे, फिर प्रियंका रो देती है और कहती है मैं अंकित से बात नहीं करूंगी।
Loading...
दोस्तों आपको अंकित और प्रियंका की जोड़ी कैसी लगती है हमें कमेंट करके जरूर बताएं?
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: