भोलेनाथ के दर्शन के लिए सारा पहुंची मंदिर, यह देख यूजर्स करने लगे एक्ट्रेस को ट्रोल कहा-अब्बा मुस्लिम है और आप मंदिरों में...

सारा अली खान की शिवभक्ति से आग बबूला हुए ट्रोलर्स, कहा - 'अब्बू ने अच्छी परवरिश दी होती तो...'

by NIDHI JANGIR

भोलेनाथ के दर्शन के लिए सारा पहुंची मंदिर, यह देख यूजर्स करने लगे एक्ट्रेस को ट्रोल कहा-अब्बा मुस्लिम है और आप मंदिरों में...

दोस्तों आप तो जानते हैं सारा अली खान और विकी कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन में बिजी चल रही है इसी दौरान दोनों भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। जहां से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसके बाद कुछ लोगों ने सारा अली खान को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया।
 दोस्तों हमने आपको बताया था कि एक्ट्रेस चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान और डैशिंग एक्टर विकी कौशल अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन में व्यस्त चल रही है आए दिन वह कहीं ना कहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्पॉट हो जाते हैं दोनों इसी बीच मंदिरों में भी दिख जाते हैं। इसी बीच सारा विक्की कौशल के साथ लखनऊ के शिव मंदिर में पहुंची जहां सारा और विक्की भोलेनाथ के सामने हाथ जोड़ें। यहां से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद लोगों ने सारा को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया।
मंदिर जाने पर एक्ट्रेस हुई ट्रोल

भोलेनाथ के दर्शन के लिए सारा पहुंची मंदिर, यह देख यूजर्स करने लगे एक्ट्रेस को ट्रोल कहा-अब्बा मुस्लिम है और आप मंदिरों में...-image-647c6dce099d4
Google search


विक्की और सारा की अपकमिंग फिल्म 2 जून को थिएटर्स में दिखाई जाएगी। प्रमोशन के बीच सारा और विक्की लखनऊ में शिव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। इस समय सारा ने व्हाइट कलर का सूट पहन रखा था विकी कौशल ने ब्राउन शर्ट और ब्लू पेंट पहन रखी थी दोनों में अपने-अपने आउटफिट में कमाल के दिख रहे थे। दोनों ने शिव मंदिर में पूजा की भगवान भोले के दर्शन किए। सारा ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की है और कैप्शन में लिखा-जय भोलेनाथ। जैसे ही एक्ट्रेस की यह तस्वीरें वायरल हुई मुस्लिम फैंस ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया।
कुछ लोगों ने सारा की परवरिश पर उठाए सवाल

Loading...

एक यूजर ने कमेंट कर सारा की परवरिश पर सवाल किए और लिखा-आप को अच्छे संस्कार नहीं मिली शायद इसलिए आप मंदिरों में हाथ जोड़ खड़ी है। दूसरे ने लिखा-आपके पिता मुस्लिम है और आप मंदिर में पूजा कर रही हैं शर्म नहीं आती क्या, काश आपको अच्छी परवरिश दी गई होती। बाकी यूजर्स भी इसी तरह के सवाल कर रहे हैं।

Google search
Google search

फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को होगी रिलीज
विक्की कौशल और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म  ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को थियेटर्स में दिखाई जाएगी यह फिल्म ड्रामा फिल्म है जहां सारी कहानी लव मैरिज और डिवोर्स के आसपास घूमती है। फिल्म में सारा सौम्या का और विकी कौशल कपिल का रोल प्ले कर रहे हैं।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: