भारत ने रच डाला 2023 का नया इतिहास इस साल मिले भारत को पहली बार दो ऑस्कर अवार्ड
95वी ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी मे भारत को पहली बार 2 अवार्ड, "RRR" के बेस्ट ओरिजिनल गाने नाचो-नाचो को मिला अवार्ड।
by SAMEER ALI
95वी ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी मे भारत को पहली बार 2 अवार्ड मिले। पहला अवार्ड साउथ की मूवी "RRR" के बेस्ट ओरिजिनल गाने नाचो-नाचो को मिला। वहीं दूसरी ओर फिल्म द एलीफेंट व्हिस्प्रर्स बेस्ट डॉक्युमेंट्री को अवोर्ड मिला। इन श्रेणियों की फिल्मो ने भारत को नॉमिनेशन ऑस्कर दिलाया है।
हालांकि लोग बॉलीवुड मूवी पर आस लगाए हुए थे कि ऑस्कर उन्हें ही मिलेगा, परंतु जिस प्रकार" आर आर आर "मूवी को ऑस्कर अवार्ड दे दिया गया तो सभी दंग रह गए।"RRR" मूवी का गाना नाचो-नाचो को लिखने वाले चंद्र बोस और कंपोजर एमएम कीरावनी ने ट्रॉफी ली। इसी दौरान बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भावुक हो उठी।
Loading...
इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्विटर के जरिय दोनों मूवी के डायरेक्टरों व पूरी टीम को खूब बधाई दी और कहां मेरे देश ने आज दो अवार्ड जीते हैं, दूसरी ओर सबसे ज्यादा अधिक" नाटू-नाटू "गाने लिखने वाले चंद्र बोस व एमएम किरवानी और समस्त टीम को सबसे अधिक बधाई दी और कहां यह गाना आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा और यह हमारे देश की आर्थिक एवं मनोबल स्थिति को पूर्ण रूप से देश के प्रति जागरूकता बनाएगा।
Loading...
Loading...
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: