बेशुमार दौलत होने के बाद भी नाना पाटेकर ऐसे बिताते हैं। अपनी जिंदगी, आइए जानिए।

बॉलीवुड के कई स्टार ऐसे हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत से अपना खूब नाम कमाया है। जमीन से उठकर आसमान छूआ है। नाना पाटेकर जो अपनी धमाकेदार एक्टिंग और डायलॉग के दम

by ANKIT JANGIR

बेशुमार दौलत होने के बाद भी नाना पाटेकर ऐसे बिताते हैं। अपनी जिंदगी, आइए जानिए।

बॉलीवुड के कई स्टार ऐसे हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत से अपना खूब नाम कमाया है। जमीन से उठकर आसमान छूआ है। नाना पाटेकर जो अपनी धमाकेदार एक्टिंग और डायलॉग के दम पर काफी मशहूर हुए हैं। 

Source by Google

देश के मशहूर अभिनेताओं में नाना पाटेकर का भी नाम शामिल है। जिन्होंने हिंदी फिल्मों से लेकर मराठी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई है और बहुत से लोगों का प्यार पाया है। लेकिन इनकी लाइफ स्टाइल के बारे में बहुत से कम लोग जानते हैं। आइए आज हम आपको नाना पाटेकर की लाइफ स्टाइल के बारे में बताते हैं।   

Source by Google

नाना पाटेकर अपने स्कूल के दिनों में ही एक्टिंग किया गया करते थे। इसके बाद उन्होंने आर्ट्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की की। फिर एक add  एजेंसी में काम करने लगे। बाद में वह धीरे-धीरे फिल्मों की दुनिया में आए और लगातार आगे बढ़ते रहे। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी और अपनी कामयाबी हासिल की। हमारी रिपोर्ट के मुताबिक नाना पाटेकर को खाने में लिट्टी और चने का साग ज्यादा पसंद है और खुद को फिट रखने के लिए रोज व्यायाम करते हैं। नाना पाटेकर कुक भी है। जो कई तरह का खाना भी बना लेते हैं। 

Source by Google

नाना पाटेकर एक गरीब परिवार से थे। पिता का बिजनेस बंद होने के बाद नाना पाटेकर ने जेबरा क्रॉसिंग और फिल्म के पोस्टर पेंट किए हैं। पार्ट टाइम नौकरी भी करते थे और वहां पर प्रत्येक दिन के हिसाब से ₹35 एक वक्त का खाना मिला करता था। 

Source by Google

नाना पाटेकर फिल्म की शूटिंग के लिए 3 साल आर्मी ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा रहे जिसके लिए इन्हें कैप्टन की रैंक मिली थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक फिल्म के लिए लगभग एक करोड़ से से ज्यादा फीस चार्ज करते है। 

Source by Google

नाना पाटेकर कमाई फिल्म, ब्रांड प्रमोशन, विज्ञापनों के जरिए करा करते थे और नाना पाटेकर साथ ही साथ खुद फार्मिंग करना भी पसंद करते थे। गेहूं चावल जैसी फसलें भी करा करते थे उनकी खेती से जो पैसे आते थे उससे किसानों की मदद भी भी करते थे। 

Source by google

नाना पाटेकर के पास मुंबई में एक आलीशान घर है। इसके अलावा उनके पास पुणे में एक आलीशान फार्मा हाउस  है। जो लगभग 25 एकड़ में फैला हुआ है और नाना पाटेकर ज्यादातर अपना टाइम  इसी फार्महाउस में बिताते हैं। यहां साथ कमरे और एक बड़ा हॉल है। इस  फार्महाउस में गेहूं धान और कई सब्जियां उगाई जाती है। 

Source by google

नाना पाटेकर की कुल संपत्ति लगभग ५० करोड़ के आसपास है। करोड़ो रुपए के मालिक होने के बाद भी नाना पाटेकर सिंपल जीवन जीना पसंद करते हैं और लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं। 

Source by google


 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: