बापूजी ने जेठालाल को बबीता जी से बातें करते रंगे हाथ पकड़ा इसके बाद जो हुआ वह आप सोच भी नहीं सकते...

जेठालाल की बबीता जी के साथ गुपचुप में पक रही थी खिचड़ी, जब देखा बापू जी ने तो पड़ी फटकार...

by NIDHI JANGIR

बापूजी ने जेठालाल को बबीता जी से बातें करते रंगे हाथ पकड़ा इसके बाद जो हुआ वह आप सोच भी नहीं सकते...

दोस्तों, तारक मेहता के न्यू एपिसोड में आपको देखने मिलेगा कि जेठालाल, मेहता साहब, पोपट लाल, डॉक्टर हाथी, भिड़े और अय्यर सब अब्दुल की दुकान के पास सोडा पीते हुए यह बातें कर रहे थे कि उनके बच्चे कितने भाग्यवान है कि वह अपने दोस्तों के साथ वक्त बिता रहे हैं और बहुत खुश है। जेठालाल ने भिड़े से पूछा कि अपना सोडी किधर है तो भिड़े बोला कि वह शराब पार्टी कर रहा है। इतने में सोडी आता है और सबको बताता है कि पत्नी रोशन ने उसे शराब पीते हुए पकड़ लिया।

Image source - Google search

इतने में जेठालाल दया के बारे में सोचने लगा कि वह अपनी मां के साथ घूम रही होगी। जब जेठालाल अपने घर पहुंचता है तो वह बाबूजी को उदास हालत में पाता है। जब वह बापूजी से पूछता है कि आप नाराज क्यों हो? तो बापू जी कहते हैं कि उन्हें टप्पू की बहुत याद आ रही है।

बापू जी कहते हैं बुढ़ापे में लोग सच में ही अकेले हो जाते हैं। यह सुनकर जेठालाल बुरा महसूस करने लगता है और अपने कमरे में बापू जी के साथ सोने चला जाता है लेकिन बापूजी उसे यह कहकर मना कर देते हैं कि तू खर्राटे लेता है और मैं सो नहीं पाऊंगा। थोड़ी देर बाद बाबू जी बालकनी के पास आकर खड़े हो जाते है और आसमान की ओर देखते हुए अपनी पत्नी से बातें करते हैं कि मैं अकेला हो गया हूं।

Image source - Google search

जेठालाल अपने कमरे में सोते-सोते सोचता है कि वह बबीता जी के साथ कोलकाता घूमने जाएगा और वह बबीता जी के साथ मिलकर कोलकाता के टूरिस्ट पैलेस खोजने में लग गया था। लेकिन उसे क्या पता था कि वह आने वाले तूफान का खतरा है।

दरअसल जेठालाल फोन पर बबीता जी से बातें करने में इतने मशरूफ हो गया कि बापू जी के बार-बार घंटी बजाने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला ऐसे में बापूजी गुस्से से लाल हो गए और नीचे आकर जेठालाल को खूब डांट लगाई।

दोस्तों आने वाली एपिसोड्स में आपको बहुत मजेदार कारनामे दिखेंगे। इतने दिनों से आप देख रहे होंगे कि कॉलोनी के आदमी लोग ही प्लान बनाते हैं लेकिन अब कहानी में मोड़ आएगा कि बापूजी भी एक प्लान बनाएंगे। 1 दिन बापूजी के किसी पुराने मित्र का फोन आया जिसके बाद से ही वह उखड़े-उखड़े रहने लगे। लेकिन वह फोन किसने किया? क्या बात हुई? अपने पुराने मित्र के साथ मिलकर बापूजी क्या प्लान बनाएंगे? इत्यादि नए किस्से देखने को मिलेंगे।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: