आर्यन का बीच-बचाव करने आने लगे बॉलीवुड सितारे सुजैन ने लिखा! मैं शाहरुख के साथ, आर्यन एक नेक बच्चा...
किड्स स्टार आर्यन रहेंगे 7 अक्टूबर तक NCB की हिरासत में! बीच-बचाव में बोली सुजैन...
by SNEHA SHARMA
जैसा कि आप सभी जानते हैं किंग खान के बेटे आर्यन को बीच समुद्र में मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज जहाज पर चल रही ड्रग्स पार्टी के दौरान एनसीबी(NCB) की टीम ने 2 अक्टूबर को 10 लोगों के साथ हिरासत में लिया था। स्टार किड्स अरेस्ट होते ही सोशल मीडिया दो गुटों में बट गया। आपको बता दें कई लोग बॉलीवुड और हाई-फाई लाइफस्टाइल के विरुद्ध खड़े हैं तो वहीं दूसरे लोग खान पुत्र के साथ है। ऐसे में सोशल मीडिया पर मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन की एक्स-पत्नी सुजैन खान सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखती हैं। कि उन्हें लगता है कि आर्यन खान गलत वक्त पर गलत जगह पर पाए गए।
सुजैन ने कहा- मैं शाहरुख-गौरी के साथ
जानकारी के लिए आपको बता दें मुंबई में क्रूज जहाज पर चल रही रेव पार्टी के दौरान किंग खान के पुत्र आर्यन खान को NCB ने अरेस्ट किया। जिसके चलते आर्यन 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में रहेंगे। इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री से कई लोग शाहरुख खान और उनके बेटे के सपोर्ट में दिख रहे हैं। तो वही कुछ दर्शक(audience) उनके विरुद्ध भी है। इसी बीच रितिक रोशन की एक्स-वाइफ(ex wife) सुजैन खान(Sussanne Khan) एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखते हुए। लिखा कि उन्हें लगता है बात आर्यन खान कि नहीं है। क्योंकि दुर्भाग्य से आर्यन गलत वक्त पर गलत जगह था। यह घटना एक उदाहरण के तौर पर समझी जा सकती है। कि दर्शक फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का Witch Hunt (क्रूर सजा) करने में लग जाते हैं। यह सब लिखते हुए कहती हैं। कि यह बहुत दुख की बात है क्योंकि वह एक नेक बच्चा है और मैं (शाहरुख-गौरी) आर्यन के साथ हूं।
सलमान और उनकी बहन पहुंचे थे मन्नत
आपको बता दें इससे पहले बॉलीवुड(Bollywood) अभिनेत्री(actress) पूजा भट्ट(Pooja Bhatt) ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- कि वह शाहरूख के साथ हैं। वही अदाकारा नफीसा अली(Nafisa Ali) ने ट्वीट किया-कि आर्यन को मदद की बेहद जरूरत है। किड्स आर्यन अरेस्ट के बाद सलमान खान मिडनाइट(देर रात) शाहरुख खान से मिलने पहुंचे थे। वहीं दूसरी ओर सलमान खान की बहन (Alvira Agnihotri)अलवीरा अग्निहोत्री, सीमा खान व महीप कपूर भी शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान के लिए मन्नत(Mannat) पहुंचे।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: