आसान नहीं थी अरमान मलिक की दूसरी शादी, पहली पत्नी ने छोड़ा था घर, सुसा'इड तक की आ गई थी नौबत...
अरमान मलिक देश के बहुत बड़े यूट्यूबर है। कई तरह के एल्बम में भी काम किया है। दोनों पत्नियों ने गोद भराई में पहना कियारा अडवाणी के जैसा लहंगा....
by ANKIT JANGIR
बता दे अरमान मलिक देश के बहुत बड़े यूट्यूबर है। और उन्होंने अभी तक कई तरह के एल्बम में भी काम किया है। अरमान मलिक के कई गाने भी यूट्यूब पर मौजूद है। और अक्सर वह अपने दोनों पत्नियों के कारण ट्रेंडिंग में रहते हैं। अरमान मलिक की दो पत्नियां होने के कारण वह काफी ज्यादा फेमस है। अक्सर उनकी पत्नियों की लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल होते हैं। उनकी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक को लोग खूब पसंद करते हैं।
पायल मलिक और कृतिका मलिक की गोद भराई की रस्म हुई। जिसमें उन्होंने कियारा आडवाणी के जैसा लहंगा पहना था। दुल्हन की तरह सज-धज कर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां बहुत खूबसूरत लग रही थी। और सोशल मीडिया पर तेजी से उनकी सभी फोटोस वायरल हो रही है।
वायरल फोटोज में दोनों लाइट पिंक कलर के लहंगे में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। दोनों ने लुक कियारा आडवाणी के वेडिंग लुक से लिया है। इस तस्वीर में अरमान और पायल की बॉन्डिंग फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। दोनों की जोड़ी भी बेमिसाल है। यह तस्वीर कृतिका और पायल के मेहंदी फंक्शन की है जिसमें वह अरमान के साथ झूले पर बैठ कर पोज दे रहे हैं। गोद भराई की रस्म में अरमान मलिक की दोनों पत्नियों ने पहना कियारा आडवाणी के जैसा लहंगा,दुल्हन के जैसे सजी दोनों पत्नियां \
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: