अनंत अंबानी की शादी में अंबानी परिवार का पेट डॉग लेकर आया रिंग, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने किया जमकर डांस,वीडियो वायरल...

अनंत और राधिका का पालतू कुत्ता लाया सगाई की अंगूठी, नीता अंबानी ने अपने शानदार डांस से माहौल को किया रंगीन, देखें वीडियो

by NIDHI JANGIR

अनंत अंबानी की शादी में अंबानी परिवार का पेट डॉग लेकर आया रिंग, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने किया जमकर डांस,वीडियो वायरल...

दोस्तों मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता है यह एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में सबसे ऊपर आते हैं हाल ही में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की इंगेजमेंट हुई लड़की का नाम है राधिका मर्चेंट जो बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी है।

अनंत अंबानी की इंगेजमेंट में बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची वहां से उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है इंगेजमेंट मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया में हुई। इंगेजमेंट बड़े धूमधाम से हुई जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है।

image source- google search

अनंत अंबानी की इंगेजमेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देख सभी लोग अंबानी खानदान की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

image source- google search

वायरल वीडियो में अनंत और राधिका इंगेजमेंट के लिए स्टेज पर खड़े हैं अनाउंसर इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट करता है और रिंग मंगवाता है अंबानी परिवार का पेट डॉग रिंग लेकर आता है डॉग का केयरटेकर उसे सीढ़ियों से नीचे लेकर आता है जब वह डॉग मंच पर जाता है तो उसकी बेल्ट खोल दी जाती है यह देखकर वहां खुशनुमा माहौल बन जाता है।

image source- google search

सभी इंगेजमेंट के दौरान खुश दिखे मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने डांस भी किया पूरा परिवार खुशी से झूम रहा था अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। सब पर फूल बरसाए जाते हैं और सभी के हाथ में हार्ट का पोस्टर दिया जाता है सभी मस्ती से डांस करने लग जाते हैं।

Loading...

अनंत अंबानी की इंगेजमेंट में चाचा अनिल अंबानी और मौसी टीना अंबानी भी पहुंचे। सभी ट्रेडिशनल लुक में थे, अनंत अंबानी की इंगेजमेंट में जानी-मानी हस्ती जैसे सचिन तेंदुलकर, ऐश्वर्या राय, अक्षय कुमार, श्रेया घोषाल आदि पहुंचे थे।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: