अभिनेता अक्षय की रक्षा बंधन या आमिर की लाल सिंह चड्ढा कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस रहेगी सुपर हिट?
अक्षय कुमार की रक्षा बंधन और आमिर की लाल सिंह चड्ढा मूवी की रिलीज डेट 11 अगस्त, अब देखना होगा कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती...
by SUMAN CHOUDHARY
आमिर खान और अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग मूवीस रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा के चलते आमने सामने आने वाले हैं, यानी दोनों का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर होने वाला है। दोनों मूवीस की रिलीज डेट आस-पास है। दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। फिलहाल अक्षय की मूवी रक्षाबंधन स्क्रीन पर और आमिर की मूवी लाल सिंह चड्ढा शो टाइम पर आगे चल रही है।
स्पेशलिस्ट सुमित कदेल ने मल्टीप्लेक्स सीरीज से बुकिंग के बारे में अपनी रिपोर्ट देते हुए कहा कि अक्षय की फिल्म आमिर की फिल्म के कंपैरिजन में 12 अधिक शो है। आगे उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा एडवांस बुकिंग कोलकाता से शुरू हो चुकी है। आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स RB- 76 LSC- 64 में गिनती दिखाता है।
अक्षय की फिल्म आगे इसलिए है क्योंकि फिल्म कारण रन टाइम 2 घंटे लंबा है जबकि आमिर की मूवी का रनटाइम 2.45 घंटे है। शॉर्ट्स रनटाइम में अक्षय कुमार की मूवी ने बाजी मारी।सुमित कदेल ने कहा छोटी शो रनटाइम की वजह से रक्षाबंधन आगे चल रही है.. अब देखना होगा इंडिया में शो एंडिंग की काउंटिंग क्या होगी?
टिकटों के हिसाब से आमिर की मूवी ने अक्षय कुमार की मूवी से ज्यादा अच्छा स्कोर किया है। एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट हिमेश ने दोनों फिल्मों के आरंभिक टिकटों की संख्या शेयर की। उन्होंने लिखा कि फिल्म रक्षाबंधन के ओपनिंग वीकेंड के लिए नेशनल सीरीज 2300 टिकट बिके जबकि लाल सिंह चड्ढा मूवी के 4500 टिकट बिके।
रक्षाबंधन मूवी के डायरेक्टर आनंद एल रॉय हैं, फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के बाद लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर को भी जनता द्वारा पसंद किया गया, दोनों ही 11 अगस्त को एक साथ थिएटर्स में रिलीज होने वाली है अब देखना होगा कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है?
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: