अदाकारा की ऐसी हालत:- चेहरे की खोई हुई मुस्कुराहट, बिखरे हेयर, रास्ते किनारे सब्जी क्यों बेच रही एक्ट्रेस? वजह ने कर दिया है सबको परेशान...
सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही अदा शर्मा की इस पोस्ट ने कर दिया है सबको हैरान, सड़क किनारे सब्जी बेचते नजर आई और कैप्शन में लिखा- सब्जी के भाव बढ़ चुके
by NIDHI JANGIR
बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट ने सबको हैरानी में डाल दिया है, अदा शर्मा इस पोस्ट में हरे पत्तों से बनी फ्लोर लेंथ की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने दिखी। इस देश को अच्छा लुक देने के लिए अदा शर्मा ने कीड़े की डिजाइन का ईयररिंग भी कान में पहन रखा है, शोल्डर के नीचे अदा शर्मा ने छिपकली वाला टैटू भी बनवा रखा है? शर्मा का यह लुक काफी ट्रेंडिंग में है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा को अपने लुक्स को लेकर बदलाव लाना बेहद अच्छा लगता है। आए दिन अपने लुक्स को लेकर अदा शर्मा इस पर एक्सपेरिमेंट करती नजर आती है। अदा अपने अतरंगी आउटफिट की वजह से आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं, इस बार अदा शर्मा ने जो एक्सपेरिमेंट अपने लुक्स को लेकर किया है उसे देख कर लोगों के होश उड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर चारों और अदा शर्मा के लुक के ही चर्चे हैं।
अभिनेत्री अदा शर्मा को देखकर आखिर दर्शक हैरान क्यों हो रहे हैं? जानीए
जी हां दोस्तों अदा शर्मा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय इसलिए बनी हुई है, क्योंकि शायद ही आपने ऐसी ड्रेस पहले कभी देखी होगी। अदा शर्मा को पत्तों से बनी ड्रेस पहने देखा गया है। आपको बता दें जिसे हर कोई नहीं करता उसे अदा शर्मा अक्सर करते नजर आई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट में अभिनेत्री को पत्तों से बनी फ्लोर लेंथ की ऑफ शोल्डर ड्रेस में देखा जा सकता है। इस ड्रेस को गॉर्जियस लुक देने के लिए अदा शर्मा ने कान में कीड़े के डिजाइन का बना इयररिंग्स पहना है और सोल्डर के नीचे छिपकली वाला टैटू भी बना रखा है अदा शर्मा के इस टैटू को देखकर ऐसा लगता है यह बिल्कुल रियल है।
आखिर सब्जी बेचने वाली क्यों बनी अदा शर्मा?
दर्शक अगर अदा शर्मा की इस पोस्ट को देख कर हैरान हो रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें अदा शर्मा की इस अगली पोस्ट को भी आप एक नजर देख लें, जिसे देखकर वाकई में आप हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें, इस अगली तस्वीर में अदा शर्मा फुटपाथ पर सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेचते हुए दिखाई दे रही है इस फोटो को देखकर अदा शर्मा को पहचानना भी मुश्किल है, बिखरे बाल, चेहरे पर टेंशन, खोई हुई मुस्कुराहट लिए हुए बैठी नजर आई अदा। मानो किसी चीज का बेसब्री से इंतजार कर रही है अदा। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अदा ने कैप्शन में लिखा- सुना है सब्जी के भाव बढ़ चुके हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा के इस पोस्ट को मजाक में लेते हुए एक यूजर ने कैप्शन में लिख डाला:- आदा गाय भैंस से बच कर रहना, वही दूसरे यूजर्स अदा के इस नए लुक को काफी अलग बता रहे हैं। जी हां दोस्तों अदा शर्मा की नई ड्रेस आपको कैसी लग रही है हमें बताना मत भूलना।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: