‘एक्ट्रेस दिव्या ने हस्बैंड के खिलाफ किया डोमेस्टिक वायलेंस का केस किया, एक्ट्रेस ने कहा-,"जिसके लिए सब छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाया...

‘जिस मुहम्मद के लिए सब छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाया, अब वही कर रहा मारपीट और शौहर की दूसरी लड़की से संबंध

by NEHA RAJPUT

‘एक्ट्रेस दिव्या ने हस्बैंड के खिलाफ किया डोमेस्टिक वायलेंस का केस किया, एक्ट्रेस ने कहा-,"जिसके लिए सब छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाया...

एक्ट्रेस दिव्या क्या कहना है कि अर्णव का रियल नाम मुहम्मद है वह लड़की से बात करते थे उसकी रिकॉर्डिंग मेरे पास है।

शो ‘चेलम्मा’ के कारण सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस दिव्या श्रीधर ने अपने हस्बैंड खान के खिलाफ पुलिस केस किया है आरोप लगाया कि वह उन्हें मारते हैं और किसी और लड़की के साथ वैवाहिक संबंध है, आगे दिव्या ने कहा कि अहमद  अपनी को-स्टार के साथ रिलेशनशिप में है।

एक्ट्रेस का कहना कि वह डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार है आगे एक्ट्रेस ने बताया कि अर्णव से शादी करने के लिए मैंने सब कुछ छोड़कर इस्लाम को अपनाया लेकिन अब  यह सब कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा एक दिन जब अर्णव घर नहीं आए तो ढूंढने पर अपनी को-स्टार के साथ मिले। दिव्या ने कहा कि अपार्टमेंट के गार्ड ने मुझे बताया कि दोनों मैरिड है।

image source- google search

दिव्या ने कहा अर्णव ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लॉक कर रखे हैं इनका रियल नाम मुहम्मद है, मेरे पास इनकी लड़की के साथ बातचीत की सारी रिकॉर्डिंग मौजूद है। अर्णव ने भी दिव्या के खिलाफ केस फाइल किया और कहां दिव्या ने 3 महीने के गर्भ को गिरा दिया, इन्होंने आवादी पुलिस थाने में केस फाइल किया और कहा मैंने अपनी पत्नी के साथ किसी भी तरह की मारपीट नहीं की।

उन्होंने सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए दावा किया कि उस समय मैं घर पर नहीं था उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है दिव्या यह सब कर रही है ताकि अबॉर्शन के मामले में मुझे फंसा सके। दिव्या ने 6 अक्टूबर को चेन्नई के पुलिस कमिश्नर के सामने अपनी शिकायत बताई और कहा अर्णव की गर्लफ्रेंड ने शूटिंग की जगह पर मुझे गालियां दी और पानी की बोतल फेंक कर मारी, साथ ही दोनों पर शादी करने का आरोप भी लगाया

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: