एक्टर संजय दत्त फैमिली के साथ रहते हैं इस करोड़ों के आलीशान बंगलों में, देखें एक्टर कि परिवार के साथ तस्वीरें...
परिवार के साथ रहते हैं करोडो के आलीशान घर में, देखें संजय दत्त की परिवार के साथ सादगी भरी तस्वीर…
by NEHA RAJPUT
दोस्तों संजय दत्त बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर है इनका जन्म 29 जुलाई 1959 को हुआ इनके पिता सुनील दत्त और मम्मी नरगिस दत्त है इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1981 में रॉकी फिल्म से की। इसके बाद एक्टर ने मुन्ना भाई एमबीबीएस, वास्तव, खलनायक साजन जी सुपर डुपर हिट फिल्मों में काम किया।
संजय दत्त अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ के चलते चर्चा में बने रहते है। संजय दत्त अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं एक्टर पर ड्रग्स और देश के दुश्मनों की हेल्प करने के आरोप भी लग चुके हैं जिसके चलते इन्हें कई सालों तक जेल की सजा भी काटनी पड़ी। अब संजय दत्त अपनी फैमिली के साथ खुशहाल भरी जिंदगी जीते हैं।
संजय दत्त अपनी फैमिली के साथ एक आलीशान बंगलों में रहते हैं जिसकी कीमत लगभग 40 करोड़ है इस बंगले में जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध है घर का डिजाइन देखते ही बनता है घर में एक सुंदर सा मंदिर है इसके अलावा बड़ा सा किचन है। संजय दत्त के घर जिम भी है बेडरूम भी काफी खूबसूरती से डेकोरेट किया गया है।
संजय दत्त की वाइफ का नाम मान्यता है मान्यता दिखने में बहुत खूबसूरत है यह एक अदाकारा है शादी के बाद इन्होंने फिल्मी करियर से दूरी बना ली मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी है। संजय दत्त ने 1987 में रिचा शर्मा शादी की 1988 में दोनों की एक बेटी हुई 1988 में ब्रेन ट्यूमर के चलते रिचा की डेथ हो गई।
1998 में संजय दत्त ने दूसरी शादी की उनकी दूसरी पत्नी का नाम रिया पिल्ले था उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक सका दोनों ने 2005 में एक दूसरे के साथ डाइवोर्स ले लिया।
2008 में संजय दत्त ने मान्यता के साथ शादी की दोनों के बीच आज के काफी ज्यादा है मान्यता संजय दत्त से लगभग 18 साल छोटी हैं। संजय और मान्यता अपनी जिंदगी में खुश है दोनों के जुड़वा बच्चे हैं बेटी का नाम इकरा और बेटे का नाम शरहान है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: