एचटी इंडिया मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स शो मे अर्जुन ने की मलाइका की तारीफ, दोनों मैचिंग आउटफिट्स पहनकर पहुंचे...

अभिनेता अर्जुन कपूर ने जमकर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा की तारीफ, बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और यूनिक प्रेम कहानी में से एक स्टेज पर ही करने लगे रोमा

by SUMAN CHOUDHARY

एचटी इंडिया मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स शो मे अर्जुन ने की मलाइका की तारीफ, दोनों मैचिंग आउटफिट्स पहनकर पहुंचे...

दोस्तों आप तो जानते हैं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक अवॉर्ड शो में मलाइका ने अवार्ड लेने के बाद कहा कि अर्जुन सच में वेट कर रहे थे कि वह उनका धन्यवाद करना चाहते थे लेकिन अर्जुन ने अपनी बारी में मलाइका की बहुत तारीफ की।

दोनों की लव स्टोरी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और यूनिक प्रेम कहानी में गिनी जाती है। शुक्रवार को हुए HT India's Most Stylish Awards शो में मलाइका और अर्जुन एक दूसरे का हाथ पकड़ कर आए थे दोनों ने मैचिंग ड्रेस पहन रखी थी क्योंकि उन्होंने मोस्ट स्टाइलिश कपल का अवार्ड जीता था। मलाइका अरोड़ा ने मैचिंग ड्रेस की मजाकिया अंदाज में खूब तारीफ की।

एचडी इंडिया अवार्ड शो में एक्टर्स का मेला लगा
दोस्तों इस एचडी इंडिया इवेंट में रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन शहनाज गिल, अनिल कपूर, शिल्पा शेट्टी, आदित्य रॉय कपूर जैसे तमाम एक्टर्स पहुंचे। अर्जुन और मलाइका पिछले कई महीनों से एक डेट करें आपको बता दें दोनों हाल ही मे पैरिस घूमने गए थे, जहां से इन्हें अपनी फोटोस और वीडियोस सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की थी।

इस वर्ल्ड शो में मलाइका के अवार्ड लेने के बाद कहा कि अर्जुन मेरा सच में वेट करें थे कि कब वह उनका धन्यवाद करें, अर्जुन ने अपनी बारी में मलाइका की बहुत तारीफ की और  कहा, 'नहीं, लेकिन मैं सच में तुम्हारा शुक्रिया करना चाहूंगा बेरी क्योंकि तुम्हारी वजह से मुझे आज स्टाइलिश कहा। इसके बाद मलाइका ने भी हम दोनों एक दूसरे की बहुत तारीफ कर चुके हैं।

अर्जुन मलाइका अनजाने में पहनाई मैचिंग ड्रेस
मलाइका ने अवार्ड में बातचीत के बीच मैचिंग ड्रेस पहन कर आने की बात पर कहा कि हर कोई हमसे इस बारे में सवाल पूछ रहा है कि हम मैचिंग आउटफिट्स क्यों पहन कर आए हैं लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि इस बारे में हम दोनों ने प्लानिंग नहीं थी यह पूरी तरह से एक कोइंसिडेंस है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: