आपको दिखाते हैं भारत की सबसे महंगी शादी, vip गेस्ट रुके थे इस आइसलैंड पर, देखिए आलीशान शादी की कुछ वायरल तस्वीरें...

यह शादी बिहार में हुई थी, लड़की का नाम सुरभि आनंद है और उनके पिता का नाम बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन है। यह शादी किसी शक्ति प्रदर्शन से कम नहीं है

by MUSTKIM CHOPDAR

आपको दिखाते हैं भारत की सबसे महंगी शादी, vip गेस्ट रुके थे इस आइसलैंड पर, देखिए आलीशान शादी की कुछ वायरल तस्वीरें...

सुरभि आनंद की शादी सिटी के सबसे बड़े वेन्यू में अरेंज की गयी थी, शादी के अंदर 10,000 से 15,000 गेस्ट शामिल हुए। इन सभी गेस्टो को आम से खास आमंत्रण पत्र भेजा गया था।

image source-google search

यह शादी 15 फरवरी को हुई, इस शादी के अंदर बिहार के बड़े-बड़े नेताओं को और मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र भेजा गया था। इस शादी के अंदर बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए।

image source-google search

बिहार के बाहुबली आनंद मोहन की बेटी सुरभि की शादी राजहंस सिंह से हुई। आनंद मोहन ने अपनी लाडली बेटी की शादी बहुत ही धूमधाम की और शादी की तैयारियां बहुत ही अच्छी की गई। इस शादी के अंदर  बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई।

image source-google search

बिहार के आसपास के पुलिस थानों को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया था और 15 से 20 बाउंसरों को 15 फरवरी के लिए बुकिंग किया गया था।

image source-google search

आनंद मोहन के घर पर पहली शादी उनकी बेटी की ही हुई। शादी के अंदर आने वाले बड़े-बड़े अतिथियों को कोई परेशानी या दिक्कत ना हो, इसलिए अपने घर से थोड़ी ही दूर एक फार्म हाउस पर यह प्रोग्राम हुआ। जिसका नाम विश्वनाथ फार्म है यह 17 एकड़ में फैला हुआ है और विश्वनाथ फॉर्म्स हाउस के मालिक का नाम अजय सिंह है। यह बता रहे हैं कि आनंद मोहन के घर की पहली शादी थी जिसमे उन्होंने शादी के अंदर चार चांद लगा दिए। इस पूरे फार्म को तीन हिस्सों में बांट दिया गया था।

image source-google search

 माइलस्टोन, आईलैंड गार्डन एरिया बहुत ही बड़ा है और मोहगनिया गार्डन भी बहुत ही बड़े एरिया में फैला हुआ है, शादी के अंदर आने वाले वीआईपी गेस्ट के लिए आईलैंड और लॉन्ग एरिया को चुना गया और समर्थकों के लिए माइलस्टोन जो की  22 हजार स्क्वायर फीट और 18 हजार स्क्वायर फीट लॉन्ग एरिया है।

image source-google search

फार्म हाउस के मालिक अजय सिंह ने बताया है कि आईलैंड के चारों ओर 7 बिघा में पोंड बना हुआ है। आईलैंड के अंदर जाने के लिए केवल दो ही रास्ते ब्रिज से होकर गुजरते हैं। वीआईपी गेस्ट की सुरक्षा के लिए आइलैंड को चुना गया और आईलैंड के पीछे मुख्य अतिथियों के लिए खाना एवं पिने की व्यवस्था की गई।

image source-google search

आनंद मोहन इस शादी के अवसर पर अपने खास दोस्तों के बीच आये। आनंद मोहन अपनी बेटी सुरभि और होने वाले दामाद राजहंस सिंह का वरमाला का प्रोग्राम अपने दोस्तों के बीच किया।

image source-google search

विश्वनाथ फॉर्म्स के मालिक ने बताया कि जो भी शादी के रीति रिवाज थे वह हाइलैंड वाले होल में किये गए। इस होल के अंदर घर के सभी सदस्य और आसपास के लोग मौजूद रहे।

इस बड़े फार्म्स हाउस जो की 17 एकड़ में फैल रहा है इसे शादी के लिए पूरा बुक किया गया था। इस फॉर्म्स हाउस में 43 कमरे मौजूद हैं। एक रूम का किराया 5 हजार है। इस होटल के सभी रूम को बुक किया गया था।

image source-google search

फार्म्स हाउस के मैनेजर ने कहा की पूरे पटना में इतना बड़ा फार्म्स हाउस नहीं है। इसके अंदर 700 गाड़ियों की पार्किंग है।

इस फार्म्स हाउस में लोगों की डिमांड पर डेकोरेशन और थीम पर काम किया जाता है। और वीआईपी गेस्टो के लिए सिक्योरिटी का खयाल रखा जाता है।

image source-google search

इस होटल के मालिक अजय सिंह ने बताया कि यह जमीन 1965 ईस्वी में खरीदा था और 1990 ईस्वी में इस प्लांटेशन का काम शुरू कर दिया गया था।

image source-google search

और बाहर से आने वाले अधिकारियों को ग्रीन हाउस के रूम में दिखाया जाता है। इसके चलते हैं धीरे-धीरे यह एरिया बढ़ता रहा और काफी यूज होने लगा।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: