आखिर क्यों सच को सामने लाने का खामियाजा विवेक अग्निहोत्री को इंडस्ट्री में भुगतना होगा? 'द कश्मीर फाइल्स'
कश्मीर पीड़ितों पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद से ही विवादों से घिर चुकी है
by NIDHI JANGIR
दोस्तों, प्रोड्यूसर विवेक रंजन अग्निहोत्री की लेटेस्ट मूवी कश्मीर फाइल्स की चर्चा चारों ओर हो रही है। जनता द्वारा इस फिल्म को लेकर तरह तरह के बयान दिए जा रहे हैं। इस मूवी की चर्चा लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी हो रही जिसमें वह अपनी अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं। इस मूवी को लेकर सिंगर मनोज मुंतशिर ने भी कुछ कहा है, इनका कहना है कि इस मूवी पर अगर मैं नहीं बोलूंगा तो वह गलत होगा, इसलिए मैं बोलूंगा। मनोज ने अपने एक इंटरव्यू ने कहा था कि इस फिल्म को बनाने का दंड विवेक को चुकाना होगा।
बोले- 84 के दंगों में नहीं दिखी कहानियां
द कश्मीर फाइल्स मूवी के ट्रेलर ने बहुत लोगों इमोशनल कर दिया है। कंगना रनौत भी कह रही है कि लोग इस फिल्म पर क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं? इसी बीच मनोज मुंतशिर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 84 के सिख दंगों में लोगों की कहानी सुनाई जाएगी। पहले कश्मीर पंडितों को जब अलग किया गया था तब दिल्ली सरकार सोई की सोई रह गई। ऐसी फिल्म कुछ साल पहले ही बन चुकी थी। इस फिल्म को देखकर लोग भावुक भी हुए और उनके आंखों से आंसू नहीं रुके थे ।
प्रॉबलम्स पर मिट्टी नहीं डाली जा सकती
आगे मनोज का कहना की इतिहास को अपनाए बिना हमसे उसकी दोस्ती नहीं हो सकती। यदि आपके और हमारे बीच पहले की कोई बात हुई है जिस पर समस्या खड़ी हो गई है, उस पर बात नहीं करेगे तब तक वह समस्या दूर नहीं होगी। आप बात नहीं कर रहे आप दो उस बात को ही दबा रहे हैं। यह तो गलत ही होगा ना। विवेक रंजन को मेरा नमस्कार कि उन्होंने यह मूवी बनाई। इस फिल्म को बनाने का खामियाजा तो चुकाना ही पड़ेगा।
शोहरत के लिए नहीं बनाई फिल्म
मेरे प्यारे दोस्त मैं जानता हूं। आपने यह मूवी पैसे कमाने या उपलब्धि पाने के लिए नहीं बनाई है। बल्कि इन्होंने तो यह मूवी एक कहानी को उजागर करने के लिए बनाई है। जिसका खामियाजा किसी न किसी तरीके से इंडस्ट्री से ही करना होगा। मुझे पता है कि आप ऐसा करने में जरुर सफल होंगे। आप से प्रेरित होकर आने वाले समय में ऐसी अनेक कहानियां बनाई जाएगी जो खुद अपने आप में सच्चाई बयान करेगी।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: