31 साल की अनु ने 21 साल की संजू से की शादी,परिवार ने दोनों की शादी को दी मंजूरी, दोनों ने शेयर की शादी की वीडियो...

2 लड़कियों ने आपस में धूमधाम से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पायल और यशविका की लव स्टोरी

by NIDHI JANGIR

31 साल की अनु ने 21 साल की संजू से की शादी,परिवार ने दोनों की शादी को दी मंजूरी, दोनों ने शेयर की शादी की वीडियो...

इन दिनों यह दोनों लड़कियां सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है लड़कियां इंस्टा अकाउंट के जरिए एक दूसरे से बात करती थी इनकी दोस्ती इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली। दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव है अपनी वीडियोस ऑफ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती है इनकी वीडियोस को लोगों द्वारा पसंद किया जाता है बता दे इनके रिलेशन को पेरेंट्स ने भी मंजूरी दे दी।

एक लड़की का नाम संजू रस्तोगी व दूसरी का नाम अन्नू डे है संजू यूपी के रामपुर की रहने वाली है इसकी एज 21 साल है जबकि अनु पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और इसकी एज 31 साल है दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में 2021 में हुई थी।

इनका खुद का चैनल है जिस पर लगभग 35000 से ज्यादा सब्सक्राइबर है इंस्टा पर इनके 20000 से ज्यादा लोग  फॉलोअर्स हैं। हाल ही में संजू ने अपनी लव स्टोरी अपने फैंस को भी बताएं इसने कहा हम दोनों पहली बार दिल्ली में मिले थे 2021 में।

अनु का कहना है कि मैंने संजू की फोटो पहली बार इंस्टा पर देखी अनु ने इन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी लेकिन संजू ने शुरू में कोई भाव नहीं दिया धीरे-धीरे इनकी बातचीत बड़ी और दोनों पहली बार दिल्ली में एक दूसरे से मिली। अनु इसके बाद संजू के घर रामपुर गई दोनों ने यह शादी कर ली और एक साथ रहने लगी।

Google search

इन्होंने अपनी शादी धूमधाम से नहीं की लेकिन संजू ने शादी की वीडियो शेयर की। दोनों लगभग ढाई साल से एक दूसरे के साथ रह रही हैं संजू ने अपनी मम्मी के सामने भी यह बात रखी।

Google search

पेरेंट्स ने दी शादी को मंजूरी
वीडियो में संजू अपनी मम्मी से पूछ रही है मेरी शादी को लेकर आपका क्या कहना है? तब मम्मी जवाब देती है कि जब यह बात मुझे शुरू में पता चली तो पहले तो भरोसा ही नहीं हुआ बाद में मैंने ठंडी सांस ली और बेटी की खुशी को आगे रखा उन्होंने बताया कि रिश्तेदार और आसपास के लोगों के ताने सुनने को मिलते थे लेकिन इनका कहना है कि हां मेरी बेटी ने लड़की से शादी की है।

Google search

भाइयों ने दिया बहन का साथ
मम्मी के साथ भाई बहन के रिश्ते को स्वीकार कर चुके हैं इनके भाइयों ने कहा कि जब लोग हमसे बहन की शादी के बारे में सवाल करते हैं तो हम कहते हैं उसकी मर्जी वह जो चाहती है वह करें और खुश रहे।

Loading...

पति को डिवोर्स दे चुकी है अनु

Loading...

आगे अनु कहती हैं कि मैंने अपने पति को छोड़ दिया मेरा बेटा भी है पति उसे मारता है मैंने उनसे डाइवोर्स ले लिया नई जिंदगी की शुरुआत कि मेरी जिंदगी में एक शख्स आया लेकिन मेरा ब्रेकअप हो गया इसके बाद मैं दिल्ली में संजू से मिली हम दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया मेरा बेटा भी हमारे साथ ही रहता है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: