3 फुट के इस अभिनेता ने कई फिल्मों में काम किया है। पत्नी है बेहद खूबसूरत।

बोने कद के कृष्णकांत उर्फ केके गोस्वामी ने अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।

by ANKIT JANGIR

3 फुट के इस अभिनेता ने कई फिल्मों में काम किया है। पत्नी है बेहद खूबसूरत।

बोने कद के कृष्णकांत उर्फ केके गोस्वामी ने अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। बिहार के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले कृष्णकांत उर्फ केके गोस्वामी ने कई फिल्मों में अपना समय दिया है। बता दें कि केके स्वामी फिल्मों की दुनिया में आने से पहले अपने ही गांव में एक छोटा सा स्टूडियो चलाया करते थे। यह कद काठी में तो छोटे थे। पर इनके हौसले और सपने काफी बड़े थे। 

3 फुट के इस अभिनेता ने कई फिल्मों में काम किया है। पत्नी बेहद खूबसूरत।-image-642af26f92b6f
Source by Google

केके गोस्वामी की आर्थिक स्थिति उस समय कुछ ठीक नहीं थी। जब वे पैसों की तंगी को दूर करने के लिए बीयर बार में नौकरी करने के लिए गए थे। तो वहां के वॉचमैन ने उन्हें डंडे मार कर भगा दिया था। यहां पर हुए अपमान को उन्होंने दिल पर ले लिया और ठाना कि अब तो केक स्वामी एक्टर बन कर ही दिखाएगा। फिर वहां से निकलने के बाद केके गोस्वामी  ने 'गुटरगू' और 'विकराल गबराल' सीरियल से काफी कामयाब हुए। 

Source by Google

केके गोस्वामी मुंबई में रहते हैं और अच्छी खासी खुशी से अपनी शादीशुदा जिंदगी बिता रहे है।  इनका जन्म बिहार के एक छोटे से गांव में हुआ था। परंतु इनकी कद काठी से ज्यादा उनके सपने बड़े थे। इसलिए वह बिहार से मुंबई गए। इनकी पत्नी की खूबसूरती की बात करें तो उनके आगे माधुरी, मलाइका भी काफी फिकी लगती हैं। इनके बौने कद के बावजूद भी उन्होंने बॉलीवुड में और भोजपुरी सिनेमा में अपना नाम काफी कमाया है। दोनों पत्नी पति को टीवी जगत की एक अनोखी जोड़ी के तौर पर देखा जाता है। केके की हाइट 3 फीट और उनकी बीवी पिंकू उनसे दोगुनी लंबी है। 

Source by Google

पिंकू की हाइट करीब 5 फीट है बता दें कि इस जोड़ी ने लव मैरिज की थी। इस बात का खुलासा केके गोस्वामी ने एक इंटरव्यू में किया था। जब मैं पिंकू को देखने गया तो उनके घर वालों ने शादी से साफ मना कर दिया। उनका कहना है। कि घर वाले के मना करने के बावजूद पिंकू के के से शादी करना चाहती थी। पिंकू की जिद के आगे घरवालों को मानना ही पड़ा।  कृष्णकांत उर्फ केके गोस्वामी के अब दो बच्चे भी हैं। 

Source by Google

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: