25 वर्षीय खूबसूरत अदाकारा ईश्वरी देशपांडे की मौत, कार पानी में डूबने से हुआ हादसा...

25 वर्षीय मराठी फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा की कार के पानी में डूबने से मौत की असली वजह...

by SNEHA SHARMA

25 वर्षीय खूबसूरत अदाकारा ईश्वरी देशपांडे की मौत, कार पानी में डूबने से हुआ हादसा...

इन दिनों लगातार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दुख का माहौल छाया हुआ है। किसी न किसी के बारे में बुरी खबर सुनने को आ ही जाती है। दोस्तों आपको बता दे मराठी खूबसूरत अदाकारा ईश्वरी देशपांडे की कार के पानी में डूबने से ईश्वरी देशपांडे की मौत हो गई। ईश्वरी देशपांडे के साथ उनके प्रिय दोस्त शुभम देगड़े भी थे। इन दोनों की मौत कार के पानी में डूबने से मौके पर ही हो गई। 

Image source - Google search

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईश्वरीय देशपांडे की कार सोमवार की सुबह गोवा के आरपोरा इलाके में गहरे पानी में जा गिरी। जिससे पानी में उन दोनों की मौत हो गई। पुलिस टीम ने कार के अंदर से शव को बरामद किया।

Image source - Google search

जांच से तय हुआ कि कार की रफ्तार काफी अधिक होने की वजह से यह अनियंत्रित होकर पानी में जा गिरी।
तेज रफ्तार ने छीन ली 2 जिंदगियां

Image source - Google search

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें ईश्वरी देशपांडे की उम्र महज 25 वर्ष और वही उनके दोस्त शुभम की उम्र 28 थी। दोनों एक साथ गोवा अपनी छुट्टियां मनाने गए थे। और पास ही के एक होटल में रुके थे। सोमवार के दिन 5:30 बजे दोनों कार में मृत पाए गए। रिपोर्टर से बात करते हुए अंजुना थाने के पुलिस इंस्पेक्टर सूरज गावास ने बताया कि यह घटना सोमवार के दिन 5:30 बजे हुई थी। इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि कार की रफ्तार काफी अधिक होने के कारण ड्राइवर ने कार का नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर पानी में जा गिरी।

Image source - Google search

जब तक कि एक्सीडेंट का किसी को पता चलता तब तक वे दोनों कार में दम तोड़ चुके थे। कुछ का कहना है कि गाड़ी में सेंट्रल लॉक होने की वजह से वह गाड़ी का दरवाजा नहीं खोल पाए जिस कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
मराठी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस

Image source - Google search

दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें हाल ही में ईश्वरी देशपांडे एक हिंदी और एक मराठी फिल्म में काम कर रही थी। और उन्होंने मराठी फिल्म से डेब्यू किया था। ईश्वरी देशपांडे की पहली फिल्म 'प्रेमाछे साइड इफेक्ट्स' थी।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: